टिड्डी दलों के प्रकोप की आशंका, नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 

 

 

 

बिलासपुर 29 मई 2020। टिड्डी दलों द्वारा सीमावर्ती प्रदेशों मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश में व्यापक रूप से प्रसारित होकर, फसलों, वृक्षों एवं उद्यानिकी फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन संस्थान रायपुर द्वारा प्रदेश में भी टिड्डी दल के आक्रमण की प्रबल संभावना बताते हुए सुरक्षित उपाय अपनाने हेतु कहा है।

उक्त के तारतम्य में जिले में टिड्डी दल के संभावित प्रकोप पर नियंत्रण के लिये जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। इसमें सहायक संचालक कृषि श्री अनिल कौशिक बिलासपुर के प्रभारी अधिकारी बनाये गये हैं, जिनका मोबाइल नंबर 9977106777 है। सदस्यों में श्री आर.आर.जायसवाल मोबाइल नंबर 7898633545, श्री अमित कुमार पटेल मोबाईल नंबर 7471155951, श्री वाय.के.तिवारी मोबाइल नंबर 9826623601, श्री संतोष कुमार श्रीवास मोबाईल नंबर 7489718362, प्रकाश सिंह भानू मोबाइल नंबर 7803970518 एवं भुखउ राम केंवट शामिल हैं। कंट्रोल रूम नंबर 07752-426644 है। कंट्रोल रूम प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक संचालित रहेगा।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close