बिलासपुर 25 मई 2021। पर्यावरण दिवस के अवसर पर वनवासी कल्याण समिति के द्वारा आज वर्चुअल मीटिंग रखा गया था। जंहा आमंत्रित अतिथियो के द्वारा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित अपनी विचार रखी गई।
संगठन की महिला प्रमुख श्रीमती रेखा देशपांडे ने इस अवसर पर पर्यावरण से संबंधित विषय पर अपनी बात रखते हुए कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की ,वंही मानसी कर्चाम, अमीषा तिर्की ने वनवासी कल्याण आश्रम की मोहक गीतों की प्रस्तुति दी, उम्मीद एक किरण संस्था की प्रीति अग्रवाल द्वारा आमंत्रित मुख्य वक्ता का परिचय करते हुए अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता डॉ अनिल कुमार द्वारा पर्यावरण के संबंध में ब्याख्यान दी गई, कार्यक्रम के अंत मे प्रतिभा मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस वेबिनार में प्रीति अग्रवाल,नीरा केशरवानी,संध्या मोहरे ,रेखा देशपांडे ,मानसी करचाम,प्रतिभा मिश्रा, सावित्री जाजोदिया ,डॉ अनीता अग्रवाल , रेखा, प्रतिभा,राशि,अनिता, संध्या,सावित्री आदि उपस्थित रहीं।