
1 जून से चलेगी 200 ट्रेने , रेल मंत्रालय ने दी जानकारी , टिकटो की होगी ऑनलाइन बुकिंग
नई दिल्ली – 1जून से नॉन ए सी 200 ट्रेनों को चलाने की हरी झंडी रेल मंत्रालय ने दे दी है। ये ट्रेनें श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा होंगे सभी की टिकट ऑनलाइन ही ले पाएंगे। इन सभी 200 ट्रेनों की सूचना जल्द ही मंत्रालय द्वारा अपने IRCTC के वेब साइड में उपलब्ध कराई जाएगी.
मंत्रालय ने कहा है सभी ट्रेनों का टाइम टेबल व रूट की जानकारी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी ।
रेलवे बोर्ड ने अपने जारी एक सर्कुलर जानकारी देते हुए कहा है कि 12 मई से 15 ए सी पैसेंजर ट्रेन भी शुरु की है इनकी भी टिकटे सभी ऑनलाइन ही बुकिंग की जाएगी । मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट ए सी या एग्जीक्यूटिव क्लास के वेटिंग में 20 टिकट काटे जाएंगे, जबकि ए सी क्लास में 100 सीटें वेटिंग लिस्ट में होंगी. स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट में 200 टिकट काटे जाएंगे.
कोरोना के संक्रमण की सुरक्षा के लिए IRCTC ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते समय एक घोषणा भी भरना पड़ेगा जिसके अनुसार संबंधित राज्य के प्रोटोकॉल को आपको मनना होगा और अपने गंतव्य स्थान का पता भी आपको देना होगा ताकि सुरक्षा की दृष्टि जब कभी आवश्यक हो संपर्क किया जा सके।
साथ ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि अगले 2 दिनों में भारतीय रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या दोगुनी कर 400 प्रतिदिन करने जा रही है अतः सभी प्रवासियों से अपील है कि वे जहां हैं, वहीं रहें. रेलवे उन्हें अगले कुछ दिनों में घर पहुंचा देगी. गोयल ने राज्यों से अपील भी की है कि अगर सड़क पर जाते हुए कोई श्रमिक दिखे तो उसे तुरंत नज़दीकी मेन लाइन स्टेशन पर पहुंचाया देवे और उन्हें रजिस्टर करके लिस्ट रेलवे को दे ताकि उन्हें उनके घर पहुंचाया जा सके.



