जिले के एक लाख से अधिक किसानों को मिलेगा राजीव गांधी न्याय योजना का लाभ, प्रथम किश्त में बांटे जायेंगे 85.66 करोड़ रुपये

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 

 

बिलासपुर -राजीव गांधी किसान न्याय योजना का 21 मई को पूरे प्रदेश में शुभारंभ हो रहा है। इस योजना के अंतर्गत बिलासपुर जिले के एक लाख एक हजार 490 किसानों को प्रथम किश्त के रूप में 85 करोड़ 66 लाख 82 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे।

 

जिले के किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के अंतर्गत 326 करोड़ 35 लाख 50 हजार रुपये कुल चार किश्तों में प्रदान किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी के शहादत दिवस 21 मई को दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिये इस योजना का शुभारंभ करेंगे। किसानों को यह राशि ऑनलाइन उनके खाते में अंतरित की जायेगी।

 

कार्यक्रम में बिलासपुर के भी जन-प्रतिनिधि, किसान और विभिन्न योजनाओं के हितग्राही वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने तथा कृषि के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित करने लिए यह महत्वाकांक्षी योजना लागू की गई है। इस योजना से न केवल फसल उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि किसानों को उनकी उपज का सही दाम भी मिलेगा।

 

उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट के समय पर किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से बड़ी राहत प्रदान करने जा रही है।

 

इस योजना का उद्देश्य फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करना और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाना है। इस योजना के जरिए किसानों को खेती किसानी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए खरीफ 2019 से धान तथा मक्का लगाने वाले किसानों को सहकारी समिति के माध्यम से उपार्जित मात्रा के आधार पर अधिकतम 10 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से अनुपातिक रूप से आदान सहायता राशि दी जाएगी।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close