
बोनस राशि से वंचित किसान करेगे आंदोलन, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत बोनस अब तक नही मिला।
कसडोल 11 सितम्बर 2023 – जिले के कसडोल विकासखंड के वनग्राम सैयाभाठा के कई किसानों को अभी तक धान की राशि का राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत बोनस नही मिला है, जिसके चलते किसान आक्रोशित है, आपको बता दे कि सैयाभाठा निवासी किसान इतवारी दीवान ने वर्ष 2022 में प्राथमिक सहकारी समिति बार में 100 क्विंटल सरना धान विक्रय किया था, धान का समर्थन मूल्य तो मिल गया था लेकिन आज बोनस की 2 किस्त जारी होने के बावजूद मई और अगस्त में जारी बोनस की राशि आज तक नहीं मिला है।
जिसके चलते सोमवार को किसानों ने मीडिया के पास पहुँचकर समस्या बताया। किसान बेदराम बरिहा ने कहा कि विगत दिवस एसडीएम कासडोल से मुलाकात कर समस्या का समाधान करने की गुजारिश की गई थी लेकिन फिर भी समास्या का समाधान नही हो सका है, विभागीय जानकार बताते है कि टेक्निकल समस्या होने के कारण बोनस की राशि अभी तक नही मिला है, इधर नोडल अधिकारी अविनाश शर्मा ने कहां की वन ग्राम होने के कारण कुछ किसानों को बोनस राशि नही मिला है, लेकिन सवाल यह उठता है कि वन ग्राम में ही कई किसानों को बोनस मिल चुका है, लेकिन इन किसानों को अभी तक क्यों नही मिला। फिलहाल किसान बोनस की राशि जल्दी नही मिलने पर चुनाव बहिष्कार के साथ सड़क में उतरकर आंदोलन करने की बात कह रहें है।
बेदराम बरिहा, किसान