जेपी एसोसिएट के भारी वाहनों के खिलाफ प्रशासन मौन , ग्रामीणों में आक्रोश

Global36 गढ़ के  संवाददाता नीलकांत खटकर।।

 

 

 

 

बिलासपुर – एनटीपीसी में वर्षों से जेपी एसोसिएट के द्वारा कई तरह की ठेकेदारी की जा रही है जिसमें लगे भारी वाहन एनटीपीसी प्रभावित ग्राम पंचायतो में ग्रामीणों के आवागमन के लिए शासन द्वारा बनाया गया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों का इस्तेमाल सालों से करते हुए भारी भरकम वजनी मिट्टी, पत्थर , मुरूम इत्यादि का परिवहन कर ग्रामीणों के लिए बनाए गए सड़कों को जर्जर किया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने सीपत नायब तहसीलदार से की थी ग्रामीणों की शिकायत पर नायब तहसीलदार शुश्री संध्या नामदेव ने भारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर जांच रिपोर्ट मस्तूरी एसडीएम मोनिका वर्मा मिश्रा को भेज दिया गया था जिसके बावजूद जेपी एसोसिएट की गाड़ियां धड़ल्ले से दौड़ रही हैं और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों को गड्ढों में तब्दील किया जा रहा है जिसमें मुख्य भूमिका के रूप में एनटीपीसी और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है ग्रामीणों का मानना है कि कोरोना वाइरस को लेकर लगाए गए लाक डाउन में आज रोज कमाओ रोज खाओ जैसे मजदूरों की स्थिति बहुत दयनीय है वहीं जेपी एसोसिएट जैसे बड़े नामी गिरामी कम्पनी का काम बिना रोक-टोक के चल रहा है जिसके खिलाफ प्रशासन आखिर क्यों मेहरबान हैं l

 

 

 

सीपत एनटीपीसी राखड़ डेम के ऊंचाई बढ़ाने का लगातार चार-पांच वर्षों से काम कर रही कोरबा की ठेका कंपनी जेपी एसोसिएट के द्वारा एनटीपीसी लगे हुए प्रभावित ग्रामों के सरकारी जमीन को जहां एक और खोद खोद कर कुआं बना दे रही है वहीं दूसरी और ना जाने पंचायत की कितनी सड़क खराब कर चुका है हाल ही में निर्माण गतौरा घूमना पुल से रॉक पुल तक मनरेगा फण्ड द्वारा निर्मित 20 लाख की लागत से सड़क जो अभी-अभी पूर्ण हुआ है जिसका पूर्ण भुगतान राशि मजदूरों को अभी तक नहीं हो पाई है उसे जेपी एसोसिएट के भारी भरकम वाहन पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया है

 

 

एनटीपीसी के राखड़ डैम को ऊंचाई बढ़ाने का कई वर्षो से काम कर रही कोरबा की नामी कंपनी जेपी एसोसिएट के द्वारा प्रभावित ग्राम गतौरा , सुखरीपाली , रॉक , रलिया , हरदाडीह सहित आसपास के कई गॉव के तालाब एवं जहाँ पहाड़ है भी बोला जाता था जिसे खोदाई कर खाई मे तब्दील कर दिया गया है l

 

इतना ही नहीं और आपको बताते हैं कि खारंग जलासय के द्वारा खुटाघाट से जोंधरा केनाल के ऊपर रोड निर्माण कराया गया है जिसे जेपी एसोसिएट की भारी भरकम गाड़ियां 24 घंटे फराटे मारने की वजह से परखच्चे उड़ गए हैं वहां चलना इस केनाल के ऊपर दूर की बात है पैदल चलने वाले राहगीरों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वहीं एनटीपीसी प्रबंधन एवं परिवहन विभाग के सरक्षण ने जेपी एसोसिएट द्वारा सीपत क्षेत्र में अपना आतंक फैला रखा है l

 

 

इस बारे मे जानकारी हेतु एस डी एम मस्तूरी को फ़ोन किया जिसमे उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया,

मोनिका वर्मा मिश्रा
एस डी एम मस्तूरी

 

 

इस बारे मे मुझे कोई भी जानकारी नहीं है तो
इस बारे मे मैं कुछ भी नहीं कह पाउँगा l

डॉ संजय अलंग
कलेक्टर बिलासपुर

 

 

लगातार क्षेत्र मे जे पी एसोसिएट के द्वारा अवैध उत्खनन एवं भारी वाहन चलाकर सड़क को क्षतिग्रस्त करने की शिकायत मिल रहीं है l

 

मैं माननीय जिलाधीश से निवेदन करूँगा कि उचित कार्यवाही करें और क्षेत्र मे जे पी एसोसिएट के आतंक को खत्म करें ,

सावित्री रामनारायण राठौर
अध्यक्ष – जनपद पंचायत मस्तूरी

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close