बिलासपुर 25 अप्रैल 2021।रोटरी क्वींस की मदद से बिलासपुर की पर्वतारोही नीशू सिंह ने शहर सहित पूरे देश का नाम रोशन किया है, नीशू के द्वारा 10 पर्वतों पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है और अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश का नाम रोशन कर रही है।
निशु ने तनजानिया में माउंट किलिमंजारो अफ़्रीका पर हमारे देश का ध्वज फहराने का सपना आँखो में लेकर आर्थिक सहायता के लिए रोटरी क्वींस को संपर्क किया था, जिसमें रोटरी क्वींस के द्वारा मार्च में आर्थिक मदद की गई और निशु ने 17 अप्रैल 2021 को आसमान की ऊँचाईयों को छूते हुए ना सिर्फ खुद को साबित किया बल्कि रोटरी की उम्मीदों पर भी खरी उतरी और राष्ट्रीय ध्वज के साथ रोटरी क्वीन का भी झंडा फहराया।
निशु ने बिलासपुर के साथ साथ पूरे देश को गौरवान्वित किया। रोटरी क्वींस बिलासपुर की नई प्रतिभाओ के मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। हमेशा की तरह रोटरी क्वींस द्वारा किसी के सपनों को सच करने का प्रयास किया गया ।