कलेक्टर ने ईव्हीएम मशीनों के एफएलसी कार्य का किया निरीक्षण
जांजगीर चांपा 14 जनवरी 2025/ आगामी नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 के अंतर्गत ईव्हीएम मशीनों के एफएलसी का कार्य निर्वाचन कार्यालय में किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ईव्हीएम मशीनों के एफएलसी कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मचारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर डिप्टी कलेक्टर श्री सुमित बघेल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Live Cricket
Live Share Market