बिग ब्रेकिंग अटल को पर्यटन, अर्जुन दुग्ध महासंघ,बिलासपुर संभाग को मिलेगा ज्यादा महत्व- संगठन की नियुक्तियों को भी मिलेगी हरी झंडी,समन्वय समिति की बैठक में होगा अनुमोदन
रायपुर 27 नवंबर 2020।छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार को बने तकरीबन दो साल होने जा रहा है,इस बीच 15 वर्षो से संघर्ष करते आ रहे कांग्रेसी नेताओं का धैर्य अब जवाब देने लगा है, लेकिन 28 नवम्बर को छत्तीसगढ़ काँग्रेस के प्रभारी श्री पी.एल.पुनिया की उपस्थिति में समन्वय समिति की बैठक की सूचना ने प्रतीक्षा रत कांग्रेसियों की धड़कन को तेज कर दिया है।
उच्च पदस्थ सूत्रों से प्राप्त जानकारी को माने तो 28 नवम्बर के समन्वय समिति की बैठक में निगम, आयोग,बोर्ड, प्राधिकरण एवम परिषद के शेष बचे पदों की नियुक्तियों का अनुमोदन हो जायेगा।पूर्व में हुये 32 पदों की नियुक्तियों में रायपुर संभाग को वरीयता दी गयी थी और रायपुर संभाग से 12 कांग्रेसी नेताओं को पदों से नवाजा गया था लेकिन अबकी बार बिलासपुर व अम्बिकापुर संभाग सर्वोच्च प्राथमिकता में रहेगा।ऐसा विश्वस्त सूत्रों का मानना है।
राज्य सरकार और संगठन ने जो नीति व प्रस्ताव तैयार किया है उसमें 5 विधायकों,प्रदेश कांग्रेस के 25 बड़े पदाधिकारी-नेता,10 सामाजिक कार्यकर्ता एवम मरवाही उप चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले कांग्रेसी नेता शामिल किये गये है।
बिलासपुर संभाग से जिन कांग्रेसी नेताओं को पद देकर उनके संघर्षो को सम्मान दिया जा रहा है उनमें बिलासपुर के अटल श्रीवास्तव को पर्यटन विकास निगम,अर्जुन तिवारी को दुग्ध महासंघ,मंजू सिंह को श्रम कल्याण मंडल, प्रशांत मिश्रा को वन विकास निगम तथा पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर को अंत्यावसायी वित्त व विकास निगम में नियुक्त किया जा रहा है,इसमें प्रथम दो श्री श्रीवास्तव एवम श्री तिवारी को उन संस्थाओं का अध्यक्ष तथा को बतौर संचालक सदस्य के रूप में शामिल किया जायेगा।
प्रदेश कांग्रेस में जिले में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को तकरीबन 6 माह होने जा रहे है लेकिन उन लोगों की कार्यकारिणी पुरानी है परिणामस्वरूप उन जिलाध्यक्षों ने अपनी तकलीफ से प्रदेश कांग्रेस को अवगत कराया था,इन वजहों से पार्टी को केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध चलाये जाने वाले आंदोलनों के अलावा राज्य सरकार के कई जन कल्याण कारी कार्यक्रमों को जनता के बीच ले जाने में अपेक्षित सफलता नही मिल रहा था,फलतः जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षो की नियुक्ति को भी हरी झंडी मिलेगी।
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी श्री पुनिया व सह प्रभारी श्री यादव दो दिनों तक रुक कर 17 दिसंबर 2020 को भूपेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के पहले सभी राजनैतिक नियुक्तियों को पूरा कर देना चाह रहे हैं,हालांकि 29 नवम्बर को मुख्यमंत्री श्री बघेल,श्री पुनिया,श्री मरकाम व श्री यादव सहित आधा दर्जन मंत्री जांजगीर-चाम्पा जिले के शिवरीनारायण में 3-4 घण्टे रामकथा का श्रवण करेंगे।