“वन नेशन वन राशन कार्ड” स्किम के तहत प्रवासी भारतीयों को बहुत बड़ी राहत- वित्त मंत्री
बिलासपुर: आज शाम देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहत पैकेज की बची हुई घोषणाओ का आज विस्तार से विवरण कर मीडिया को जानकारी दी ।
जिसमे सबसे बड़ी राहत किसानों व प्रवासी भारतीय मजदूरों को दी गई है। देश के किसानो के लिए 30 हजार करोड़ का फंड जारी किया गया है जिसके तहत अब सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा तथा इसमें मछुवारे व पशुपालकों को भी शामिल किया गया है इससे माध्यम वर्ग के किसानों को फायदा मिलेगा।दूसरा सबसे बड़ी राहत प्रवासी भारतीय मजदूरों को दी गई है जिसके तहत 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को मुफ्त 2 महीने का राशन दिया जाएगा इसके लिए 1100 करोड़ का फण्ड जारी की गई है । मनरेगा मजदूरों की रोजी भी 182 से 202 रुपये कर दिया गया है साथ ही इस योजना में अब मजदूरों को 10 हजार करोड़ तक का काम दिया जा रहा है।
” वन नेशन वन राशन कार्ड” की सबसे बड़ी बात कही गई जिसके तहत अब राशन की पोर्टबीलिटी की जाएगी जो मार्च 2021 तक पूरा कर ली जाएगी इसके तहत अब कोई भी किसी भी राशन दुकान से राशन ले सकेंगा। अब महिलाओं को रात में भी काम करने की अनुमति इस पैकेज में दिया गया है रेहडी पटरी वालो को 5000 करोड़ की मद्दत दी गई है इसके तहत प्रति व्यक्ति 10,000 की मद्दत मिलेगी । राज्यो को कृषि उत्पाद खरीदने हेतु 6700 करोड़ दिया जा रहा है। प्रवासी मजदूरों को कम बजट के मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिया जाएगा व कम किराये का मकान भी इन्हें उपलब्ध कराई जाएगी।
इस तरह केन्द्र सरकार मजदूर ,किसानों को राहत देने की इस पैकेज में कोशिश की है।