कु . निशिता बरिहा का एम बी बी एस में हुआ चयन मेडिकल कॉलेज सीआईएमएस बिलासपुर बनेगी डॉक्टर
महासमुंद 04 सितम्बर 2024। कु. निशिता बरिहा पिता श्री मोतीलाल बरिहा शासकीय मेडिकल कॉलेज सी आई एम एस बिलासपुर चयनित शुरू से ही मेघावी व प्रतिभावान छात्रा रही है । जिन्होंने नीट एग्जाम में सफलता प्राप्त कर सांकरा क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है । ज्ञातव्य हो कि कु. निशिता बरिहा पिता श्री मोतीलाल बरिहा निवासी ग्राम-पिपरौद पोस्ट सांकरा जोंक जिला महासमुंद है । जिनका चयन शासकीय मेडिकल कॉलेज सी आई एम एस बिलासपुर के लिए हुआ है । जो कि एक किसान और शिक्षित परिवार से है। कु. निशिता बरिहा के दादा दयानिधि बरिहा चाचा योगेन्द्र बरिहा व्याख्याता, फूफा सुरेश बरिहा व्याख्याता, चाचा कमलेश बरिहा सहायक शिक्षक,चाचा उमेश बरिहा छ.ग. पुलिस,और सत्याधार बरिहा सहायक शिक्षक है। कु. निशिता बरिहा ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता,परिवारजन सहित अपने गुरुजनों को दिया है । कु. निशिता बरिहा की इस सफलता पर ग्राम-पिपरौद पोस्ट सांकरा जोंक जिला महासमुंद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों,प्रबुद्धजनों,पत्रकारों एवं क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है। वही बिटिया कु. निशिता बरिहा की यह उपलब्धि पूरे बरिहा समाज के लिए गौरव की बात है । निश्चित ही कु. निशिता बरिहा की यह सफलता हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के एक प्रेरणा का कार्य करेगी ।