ग्राम पंचायत डोंगाकोहरौद लीला मंडली भवन मे कृषक चेतना मंच के माध्यम से किसानों की समस्याओं को लेकर किया विचार विमर्श.

पामगढ़ 02 सितम्बर 2024। ग्राम पंचायत डोंगाकोहरौद लीला मंडली भवन मे कृषक चेतना मंच के माध्यम से किसानों की समस्याओं को लेकर किया विचार विमर्श संगोस्ठि का हुआ आयोजन जिसमें कृषक चेतना मंच जनहित समिति की आवश्यक बैठक को ग्राम पंचायत डोंगाकोहरौद लीला मंडली भवन मे किसानों की समस्याओं को लेकर आवश्यक बैठक रविवार को डोंगाकोहरौद गांव में जिला संयोन्जक ठा राजशेखर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक के दौरान कई अहम विषयों को लेकर गहन चर्चा की गई। मुख्य रूप से चर्चा का विषय समिति का थीम पुरखा के सुरता एक एक आदमी एक पेड़ रोपड़ अपनी माँ बाबूजी दादा दादी की याद पर्यावरण संरक्षण को बचाना है तो एक पौधा लगाना हैं किसानों की समस्याओं को लेकर 1 सितंबर को ग्राम पंचायत डोंगाकोहरौद लीला मंडली भवन के में दो पहर 3.30बजे बैठक मे अनेक बिंदु पर चर्चा किया पर्यावरण संरक्षण, खरीफ फसलों की सुरक्षा, नहर मरमंत , आगामी रवि फसल के लिए पानी व्यावस्था शासन उचित मूल्य पर धान खरीद सोसायटी समितियों द्वारा इलेक्ट्रानिक मशीन तौल, राहौद बैंक प्रारंभ किया जावे शासकीय कर्मचारी उचित समय पर सेवा दी जावे नामांतरण पंजी उचित समय हो राजस्व नियमो सुधार , गोठान के संबंध पुनः प्रारंभ किया जावे इनके अतिरिक्त विभिन्न ग्रामों से आये हुए ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से नहर मरामंत माँगो शासन पहुचाने अपील किया गया ! आयोजित की जाने वाली जिला स्तरीय किसानों की समस्या पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन ! ।इसमें बतौर मुख्य वक्ता ठाकुर राजशेखर सिंह , जिला सहसंयोजक संदीप तिवारी , शिव कुमार साहू पामगढ़ संयोजक उधालिक साहू महेश साहू रमेश कुमार कश्यप कर्रा जोहन लाल बिहारी संतराम साहू रामलाल लहरे लाल सिंह महाबीर डुढ़गा , शिव साहू रामनाथ भारद्वाज भिलौनी सरपंच डोंगाकोहरौद सरपंच प्रतिनिधि शिव गोढ़ नारायण पाटले भदरा , यशवंत सिंह धुन्धेल लाला सिंह,चोलाराम जेवरा रोहित रत्नाकर राघव पटेल देवनाथ पटेल सनेश्वर मदनपुर दुष्यत दिवाकर बद्रीनाथ पाल लालू यादव यदुराई सिंह हिर्री फिरत कश्यप चंडीपारा राम प्रसाद मिश्रा, लखन लहरे कृषक चेतना मंच सदस्य सिरकत हुए थे प्रमुख वक्ता ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में चाहे कोई भी सरकार रही हो हमेशा से ही किसानों को केवल बातों व आश्वासनों को देकर टालने का कार्य किया गया है। आज तक भूमिपुत्रों की समस्याओं को हल करने का कार्य किसी भी सरकार ने गंभीरता से नहीं किया है। जिस देश में सभी का पेट भरने वाला किसान ही कर्जें के चलते अपने परिवार को बेसहारा छोड़ कर आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाने पर मजबूर हो जाएं उस राष्ट्र की पूर्ण उन्नति की बात करने वाला चाहे कोई भी दल हो छलावा ही किया जाता है । किसानों की भावनाओं को केवल वोट बैंक का जरिया समझने वाले ये भूल जाते है कि जब भी किसी देश में भूमिपुत्रों पर कोई विकट समय आया है तब उस राष्ट्र में किसी न किसी क्रांति ने जन्म लिया है। भारत में भी ऐसा कोई विकट समय आने से पहले ही सरकारें चेत जाएं व किसानों की सभी समस्याओं को हल करते हुए भूमिपुत्रों जायज माँगो को जल्द से जल्द लागू करने जैसा विश्वसनीय कदम उठाएं। जिससे कि किसानों के जीवन को सरल किया जा सके। आने वाले बीस तारीख तक कम कम दो बैठक की मंशा जताई ग्राम पंचायत पंच सरपंच प्रतिनिधि शिव गोढ़ , रवि पंच वरिष्ठ राजाराम पटेल , बुद्धू पटेल सीताराम पटेल , संतोष कुमार कौशिक मनीराम कश्यप शनिचराम कश्यप कन्हैया कश्यप वेदनाथ कश्यप बद्रीनाथ पटेल लव कुमार पटेल रामहरी कौशिक संदीप कौशिक रमकीर्तन कश्यप शिवकुमार कश्यप, पुनिराम, शिवचरण रामू धीवर, तमेश कुमार श्रीवास सहित लगभग दो सौ आदमी सदस्य शामिल हुए थे l

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close