●कोपरा जलाशय में पक्षी महोत्सव का संभागायुक्त ने किया उद्धाटन,  समापन पर पहुंची संसदीय सचिव रश्मि सिंह ●ग्रामीणों व पक्षी प्रेमियों की भागीदारी के साथ जागरूकता का संदेश दिया गया

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर, 21 फरवरी 2021। तखतपुर विकासखंड के ग्राम कोपरा में आज वन विभाग की ओर से आयोजित पक्षी महोत्सव का उद्धाटन संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने किया। कार्यक्रम के समापन में संसदीय सचिव व तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ठाकुर पहुंची।

कार्यक्रम में जैव विविधता बोर्ड के सदस्य सचिव अरुण पांडेय, मुख्य वन संरक्षक अनिल सोनी, मुख्य वन संरक्षक श्रीमती संचिता गुप्ता, मुख्य न संरक्षक बिलासपुर नाविद शुजाऊद्दीन, अचानकमार टाइगर रिजर्व के उप संचालक श्री सत्यदेव शर्मा, एवं लगभग 500 स्थानीय ग्रामीण व पक्षी प्रेमी उपस्थित थे। अतिथियों ने विशेष रूप से बनाये गये मचानों में पक्षियों का अवलोकन किया और उत्साहजनक प्रतिक्रिया दी।

इस दौरान फोटोग्रॉफी, चित्रकला तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। अपरान्ह में संसदीय सचिव व तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने पक्षी महोत्सव का अवलोकन किया। उन्होंने पक्षियों के प्रति जागरूकता में वृद्धि के लिये ग्रामीणों के साथ विचार-विमर्श किया।

विधायक ने फोटोग्रॉफी व रंगोली प्रतियोगिता के सफल प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित किया।

बिलासपुर के वन मंडलाधिकारी ने बताया कि उक्त आयोजन प्लास्टिक मुक्त रखा गया। जगह-जगह कूड़ेदान की व्यवस्था की गई। शाम को कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात् आसपास के स्थल को सफाई कर कचरा मुक्त किया गया।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close