सक्ति जिला में जियो 5G टावर अब पूरे क्षेत्र वासियों को 5G कनेक्शन का भरपूर लाभ।
सक्ति//सक्ति जिला में अब लगने वाला है जियो 5G टावर लगाया जा रहा है वार्ड नंबर 02 के जे . बी.डी.वी.स्कूल के पीछे नरसिंह दरबार के बगल कसेर पारा में बहुत जल्द जियो 5G लगाया जा रहा है अब पूरे सक्ति में लगने जा रहा है विगत 1 सप्ताह से यह कार्य की शुरुआत हो गया अब पूरे क्षेत्र वासियों को 5G कनेक्शन का भरपूर लाभ होगा साथ ही जियो टावर पूरा टीम 1 सप्ताह से लगे है एवम पूरा टीम पांच जगहों पर तकरीबन 5- 5 फीट से भी ज्यादा गहराई गढ्ढा किया गया और जमीन के नीचे से ही तारो के माध्यम कनेक्शन को जियो टावर के पास लाया गया और साथ पूरा टीम इस कार्यों में जुटा हुआ है एवम जियो 5G से पूरे क्षेत्र वासियों को भविष्य में लाभ होने की आशंका है।
Live Cricket
Live Share Market