श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार ने कोंडके मौर्य का मनाया जन्मदिन

सक्ति//श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सचमुच एक परिवार है जहां हर एक के सुख दुख में सभी सदस्य सपरिवार प्यार और सिद्दत से खड़े रहते हैं और यह बानगी, आज परिवार के बीच की कड़ी और मेरी आवाज ही मेरी पहचान के रुप में नामचीन नारायण प्रसाद मौर्य याने कोंडके मौर्य के जन्म दिवस पर नजर आया जब परिवार के सभी लोगों ने मिलकर कोंडके के जन्मदिन की बधाइयां दी।

इन पलों में उपस्थित अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि हनुमान भक्त कोंडके सबके सुख_दुख में हर पल_हर कदम मदद के लिए सदा तैयार आज नगर में एक ब्रांड बन गया है जो नगर के हर धार्मिक आयोजन में सहभागिता देते नजर आ ही जाता है। समाज को ऐसे ही लोगों की जरूरत है जो सबके हमसफर बन कर उनके लिए मदद का सबब बने।

आज श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित जन्मोत्सव पर मंदिर के पुजारी ओम वैष्णव, हरनारायण पांडे, अमित तंबोली, वीरेंद्र देवांगन, अरविंद देवांगन, गोपाल गौतम, संजय तंबोली, महेंद्र गबेल, पप्पू खर्रा, प्रज्ञा भास्कर पटेल, रिंकू निर्मलकर, सोनू देवांगन आदि सहित हनुमान परिवार के छोटे छोटे बच्चे शामिल होकर कोंडके के सुखद एवम सफल भविष्य कामना किए।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close