सक्ति के आवाज एवम श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के मुख्य सदस्य कोडके मौर्य

सक्ति 17 मई 2024। आज हमारे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के मुख्य सदस्य आदरणीय कोडके मौर्य का जन्मदिवस है उन्होंने अपने जीवन में बहुत ही संघर्ष किया है साथ ही प्रत्येक समय वे भक्तिलीन में रहते और साथ ही सेवा के लिए हमेशा अग्रसर रहते है वे हमेशा प्रशु श्री राम जी के परम भक्त के श्री हनुमान ज़ी के भक्त है आज पूरे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार को हमें गर्व है कि वो हमारे मंदिर परिवार के मुख्य सदस्य है इसके साथ श्री सिद्ध हनुमान मंदिर थाना परिसर हनुमान गेट सक्ति निर्माल्य संग्रहण वाहन भी आज उन्होंने अपने नाम से निकाला गया

विशेष सहयोगीः- पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव जी

निर्माल्य संग्रहण वाहन/संचालन सहयोगीः- कोडके मौर्य जी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

सभी श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सभी सदस्यगण उनके निवास में पहुंच कर बधाई दिए

 

(पंडित) श्री ओम प्रकाश वैष्णव जी – मेरे सुख दुख में सदैव साथ देने वाले मेरे बड़े भैया नारायण प्रसाद मौर्य कोंडके जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं आपका साथ मुझे सदैव चाहिए। हनुमान जी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे।

 

हाई कोर्ट अधिकत्ता चितरंजय पटेल जी – “आपके जन्मदिन के इस अवसर पर, मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।”

 

सोनू देवांगन जी – श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के सक्रिय कार्यकर्ता कोडके मौर्य को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हार्दिक शुभकामनाएं, आप स्वस्थ रहो मस्त रहो, हनुमान जी का आशीर्वाद आप पर बना रहें..

 

अमित तंबोली जी – श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के सक्रिय मुख्य सदस्य हम सभी के चहेते सब को साथ लेकर चलने वाले मेरे भाई जैसे मित्र नारायण प्रसाद मौर्य (कोंडके भाई) को जन्मदिन की शुभकामनाएं बधाई एवं जय श्री राम, जय हनुमान, मौलीश्वर महादेव की जय ।

 

संजय तंबोली जी – जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं

वीरेंद्र देवांगन – बहुत बहुत बधाई हो कोडके भैया

 

महेंद्र गैबल जी – जन्मदिन के इस शुभ अवसर में प्रभु श्री राम की कृपा सदा बनी रहे आप पर ।

 

गौरव यादव जी – जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं अंकल जी आपके ऊपर सदैव हनुमान जी की कृपा बनी रहे ।।

 

पप्पू खर्रा जी – हंसते रहे आप करोड़ों के बीच, खिलते रहे आप लाखों के बीच, रोशन रहे आप हजारों के बीच, जैसे रहता है आसमान सूरज के बीच।।

जन्मदिन की शुभकामनायें !

हनुमान मंदिर परिवार के मुख्य सदस्य कोडके मौर्य चाचा को प्रणाम

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close