रात्रि कालिन क्रिकेट प्रतियोगिता – 2024 ग्राम-रसौटा (पामगढ़) छठा दिन आज

 

शुभम् दिनकर//जांजगीर 18 मई 2024।

एन्ट्री फीस 2200/-रूपये

मैच प्रारम्भ तिथि 12.05.2024

आप सभी क्रिकेट प्रेमियों को सूचित किया जाता है कि हमारे ग्राम रसौटा (पामगढ़) में ” रात्रि कालिन ” क्रिकेट प्रतियोगिता 2024″ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आप सभी खिलाडी भाईयों को सादर आमंत्रित कर रहे है कृपया भाग लेकर हमारा गौरव बढावें ।

आकर्षक ईनाम

1. मैच के पहली गेंद पर विकेट, छक्का मारने पर 31 रूपये नगद इनाम दिया जायेगा।

2. प्रत्येक मैच में मैन आफ द मैच मेडल दिया जायेगा।

मुख्यअतिथिः श्रीमती शेषराज हरबंश ( विधानसभा पामगढ़ (विधायक), कांग्रेस) विशिष्ट अतिथि : श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह (जिला पं. उपाध्यक्ष, ग्रा.पं. रसौटा)

 

टिका 4. हतक में 251 रु/अर्धशतक में 101 रू. नगद ईनाम ।

श्री शिवेन्द्र प्रताप सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता रसौटा)

5. लगातार 5 कैच लेने पर 51 रू. नगद ईनाम ।

हैट्रिक विकेट लेने पर 101 रू.नगद ईनाम ।

7. लगातार 6 छक्के या विकेट लेने पर 201 रू.नगद ।

प्रथम पुरस्कार 51000/- रूपये

श्रीमती सुषमा देवी, पुनीराम साहू (सरपंच, रसौटा)

श्री सतीश जांगड़े (संचालक राकेश कु.हा.से. स्कूल रसौटा)

श्री संदीप दिव्य श्री

(शारदा मेडिकल स्टोर्स, रसौटा)

रितेश सिंह (संचालक परमहंस ट्रेडर्स पामगढ़,

 

जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा नेता)

 

श्री तेजपाल सिंह (सिंह इंटरप्राईजेस, रसौटा) श्री राजेश लहरे (सामाजिक कार्यकर्ता)

 

श्री बलिराम यादव (सामाजिक कर्यकर्ता)

 

श्री समीर लहरे (जे.ई.मड़वा)

 

श्री शैलेन्द्र लहरे (

 

संजू रत्नाकर (सामाजिक कार्यकर्ता, रसौटा)

 

सामाजिक कार्यकर्ता, रसौटा)

 

मेन ऑफद सीरीज रेंजर सायकल संदीप दिव्य के द्वारा

 

संपर्क करें –

 

1. ओम-6264922486

 

2. दिनेश दास-9691503549

 

3 . आशु महत-7489727698

 

4. परमेश्वर-6268684631

 

5. गुरूवेन-7225990090

 

नियम व शर्तें:-

 

द्वितीय पुरस्कार 31000/- रूपये

 

तृतीय पुरस्कार 21000/- रूपये

 

1. प्रत्येक मैच 8-8 ओवर टेटरॉन बाल से खेला जायेगा।

 

2. सेमी. फाय 10 व फायनल मैथ 10 ओवर का होगा।

 

3. चोट लगने पर खिलाड़ी स्वतः जिम्मेदार होगा।

 

4. खिलाडी अपना समान साथ लावें ।

5.5. अंपायर का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

 

6. पावर प्ले प्रथम 2 ओवर का होगा।

 

7. अप्रिय ब्यवहार पर 51 रु दण्ड या 10 रन काटा जायेगा। 8 . फाइनल मैच विनर को स्टम्प ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

 

9. सभी मैच अंतर्राष्ट्रीय नियमो से खेला जावेगा

 

(LBW मान्य नहीं होगा)।

 

खिलाड़ीगण : ओम (कप्तान), समीर (उप कप्तान), दिनेश, गजानंद, परमेश्वर, आशु, जयराम, गौतम निषाद, श्रेयांश, चित्रसेन, राज, चमन, ओमप्रकाश, विकास, राजा शास्त्री, शोमनाथ, श्रीराम, राजेश केंवट, दिनबंधु, भूपेन्द्र, मुकेश, श्रीकांत, करूण श्रीवास, सोनू श्रीवास, प्रदीप यादव, शैलेन्द्र केंवट, भास्कर यादव । आयोजक : सोहन, ज्वाला, संतोष ज्वाला, लीलाराम रलाकर, मनोज धीवर, अरूण जांगड़े, बलदेव आडिल, चंद्रप्रकाश रत्नाकर, गजेन्द्र साहू ।

 

मार्गदर्शक : किशोर सिंह, चैनदास, राजू यादव, संतोष जायसवाल, जय लहरे, पुष्पराज सिंह, भरत। सिंह, उमाशंकर दुबे, बालकृष्ण कश्यप, शहर साहू, गिरधारी चौहान, रामाधार (फिरत), दिलीप लहरे, धनेश लहरे, बिरबल दास, सुरेन्द्र लहरे, नरेन्द्र लहरे, कबीर शरण साहू, शिवनाथ साहू, श्यामलाल साहू, किशन लहरे ।

 

मेन रोड मेंऊभाठा से रसौटा 6 किमी. की दूरी पर स्थित है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close