21 दिवसीय ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 मई से 09 जून 2024 तक
जांजगीर-चांपा 17 मई 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में वर्ष 2024-25 में 21 दिवसीय ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 मई 2024 से 09 जून 2024 तक आयोजित किया जाएगा। 21 दिवसीय ग्रीष्म कालीन शिविर बास्केटबाल, हैण्डबाल, फुटबाल, हॉकी, वालीवाल, नेटबाल, कराते, फैसिंग, सॉफ्टबाल, बैशबाल खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में सबजूनियर एवं जूनियर वर्ग के शहरी एवं ग्रामीण बालक बालिका को भाग लेने की पात्रता है। शिविर में भाग लेने हेतु इच्छुक बालक एवं बालिकाएं संबंधित खेल संघ या खेल एवं युवा कल्याण विभाग जांजगीर में अपना आवेदन जमा कर सकते है या जानकारी प्राप्त कर सकते है।
ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्थल
बास्केटबाल प्रशिक्षण का आयोजन बास्केटबाल मैदान जांजगीर में, हैण्डबाल खेल प्रशिक्षण हैण्डबाल मैदान जांजगीर में, फुटबाल हाई स्कूल मैदान जांजगीर में, हॉकी ध्यानचंद्र हॉकी खेल मैदान जांजगीर में, वालीवाल सिटी क्लब जांजगीर में, नेटबाल, कराते, फैसिंग हाई स्कूल मैदान जांजगीर में एवं सॉफ्टबाल, बैशबाल खेल प्रशिक्षण का आयोजन मेला ग्राउन्ड शिवरीनारायण में आयोजित होगा।