पंडित दुर्गेश चतुर्वेदी की उपस्थिति में 52वे मंगलवार को श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में महाआरती
सक्ती – श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के महाआरती के 52वें मंगलवार पर पंडित दुर्गेश चतुर्वेदी शामिल होकर हनुमान लला को इक्यावन दीपों की महाआरती समर्पित किया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी ओम वैष्णव के आरती पूजन संपन्न कराया तो वहीं कोड़के मौर्य ने कार्यक्रम का संचालन किया फोटोग्राफी निर्मलकर किया ।पश्चात महाआरती में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए पंडित दुर्गेश ने कहा कि मेरे लिए एक नया और सुखद अनुभव रहा जिसके लिए मैं मंदिर परिवार के प्रति आभार है तथा हनुमान लला से मेरी प्रार्थना है कि यह आरती प्रत्येक मंदिर में हो तो वहीं अधिवक्ता चितरंजय पटेल के कहा कि महाआरती ने साल भर अंचल में सनातन संस्कृति संरक्षण को लेकर महती दिया है।
जिसके लिए सिद्ध हनुमान परिवार के लोग साधुवाद के पात्र हैं।आज प्रातः श्रृंगार राजू कसेर तथा सायं श्रृंगार अशोक देवांगन तथा भीग प्रसाद संजय तंबोली की ओर से चढ़ाया गया। सिंदुरा भिषेक अंजू चौहान, रामगोपाल देवांगन, विकास कुमार बरेठ तथा सुंदर काण्ड जया भरत खरे, श्याम रावलानी, प्रथम शर्मा, गितुषा चंद्रा, बलराम सिंह के द्वारा कराई गई तो वहीं आयोजन को सफल बनाने संतोष देवांगन, रामगोपाल देवांगन, घनश्याम साहू, महेंद्र गबेल, रिंकू, सोनू देवांगन, अरविंद देवांगन, वीरेंद्र देवांगन , पप्पू खर्रा आदि की सक्रिय सहभागिता रही।गौर तलब है कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के द्वारा ठीक साल भर पूर्व यह अनूठा प्रयास शुरु की गई जो नगर के साथ ग्रामीण अंचल लोगों की सक्रिय सहभागिता और लगाव से आज महाआरती आयोजन को साल भर पूरा हो गया इस दरम्यान ऐसा भी क्षण आया जब लोग बरसते पानी में भीगते हुए महाआरती का आनंद लिया तो वहीं छत्तीसगढ़ के कथावाचकों, पंडितों की गरिमामय उपस्थिति में महाआरती | प्रज्जवलित करने विभिन्न महिला संगठन की बहनें बेटियां उपस्थित रहे।