ब्रेकिंग न्यूज़:समर कैम्प का ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक आयोजन

 

छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा रायपुर के दिशा निर्देश के अनुसार दिनाँक 10/05/24 से 21/05/24 तक समर कैम्प का आयोजन पीएमश्री शा.प्रा, शाला अमोरा विख नवागढ़ जिला बेमेतरा मे किया जा है नवागढ़ वि ख मे मात्र यही पर अभी समर कैम्प आयोजित किया जा रहा हैजिसमे पूर्व मा.शाला अमोरा एवम प्रा. शाला अमोरा के बच्चे शामिल हो रहे हैं सुबह 8 बजे से 11 बजे तक मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक गतिविधि आधारित नवाचारी शिक्षा प्रदान किया जा रहा है ।समर कैंप में मुखोटा और टोपी बनाना, चित्रकला,पेंटिग, हस्तकला,डांस, बाल गीत, ध्यान, योग,कहानी लेखन,हस्तपुस्तिका, गणितीय खेल,जुम्बा डांस, सुलेख,मेहंदी,रंगोली, फुग्गा फोड़,स्थानीय लोक गीत,रोल प्ले, नाटक,शब्दअन्ताक्षरी,प्रकृति भ्रमण, स्वतंत्र लेखन, पहेली,कहानी वाचन,कबाड़ से जुगाड़, पेपर वर्क आदि गतिविधि इस समर कैम्प में करायी जा रही है पालको एवं शाला विकास समिति से सहमति आयोजन किया जा रहा है बच्चो की नियमित और उत्साह जनक उपस्थिति हो रही है। अब तक 60 बच्चे प्रतिदिन समर कैम्प में शामिल हो रहे हैं लगातार बच्चो की उपस्थिति बढ़ रही है समर कैम्प परिसर को पोस्टर, बेनर , टेंट लगाकर सुंदर सजाया गया है समर कैम्प को पालको से अच्छा सहयोग दिया जा रहा है संकुल समन्वयक भोज सिंह वर्मा के नेतृत्व में शा.पूर्व मा.अमोरा से श्री मति समता सोनी, प्रा. शाला से ओमनारायण वर्मा,श्याम कुमार सोनी, रीतु वर्मा के सहयोग एवम सहभागिता से समर कैम्प अच्छे से संचालन हो रहा है विशेष सहयोग अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के नवागढ़ वि ख प्रभारी जोबन सर जी का मिल रहा है प्रतिदिन समर कैंप मे पौष्टिक ताजे भोजन सभी बच्चो एवम टीचर्स को परोसा जा रहा है

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close