अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 7 वाहन जप्त
जांजगीर-चांपा 29 अप्रैल 2024 l कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल खनिज विभाग जांजगीर चांपा के द्वारा जिले के बलौदा, जांजगीर,चांपा क्षेत्र में खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण करने वाले वाहनो, स्थानो का औचक जॉच किया गया।
खनिज अधिकारी श्री हेमंत चेरपा ने बताया कि खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा जिले में अवैध परिवहन करने वाले खनिज रेत के 06 प्रकरण, निम्न श्रेणी चूना पत्थर के 01 प्रकरण दर्ज किया गया। इस प्रकार जिले में खनिजो के अवैध परिवहन करने वाले कुल 07 वाहनो को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया जाकर खनिज नियमो के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।उक्त कार्यवाही में खनिज विभाग के उड़नदस्ता दल प्रभारी श्री पी डी जाड़े एवम टीम का सराहनीय योगदान रहा।
Live Cricket
Live Share Market