स्व सहायता समूह की महिलाओं ने रैली निकालकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
जांजगीर चांपा 11 अप्रैल 2024/ सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में सतत रूप से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। आज ग्राम बिरगहनी (च.) में मतदान जागरूकता का शिविर और रैली निकाली गई । रैली के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाएं विभिन्न स्लोगन बोलकर जैसे सभी कार्य छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, वोट डालने जाना हैं, अपना दायित्व निभाना है आदि के माध्यम से मतदाताओ को जागरूक किया। लोकतंत्र के इस पर्व में लोगो से बढ़ चढ़ कर भाग लेकर मतदान करने की अपील की।
Live Cricket
Live Share Market