मतदाता जागरूकता के लिए एसईसीएल व रेलवे क्षेत्रों में विशेष शिविर
बिलासपुर, 9 अप्रैल 2024/शत प्रतिशत मतदान-बिलासपुर का अभिमान मुहिम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण के निर्देश पर कोई भी वोटर वोट डालने से वंचित न हो, इस मंशा के तहत रेलवे और एसईसीएल क्षेत्र हेतु विशेष शिविर लगाया गया। शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को जानकारी देकर उन्हें प्रेरित किया गया। इस विशेष अभियान में उल्लेखनीय है कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एस डी एम बिलासपुर पीयूष तिवारी के नेतृत्व में नायब तहसीलदारों को विशेष दायित्व सौपते हुए सुपरवाइजर, बीएलओ की उपस्थिति में ऑफलाइन फॉर्म 6 व ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन के द्वारा निहित अर्हता रखने वाले नवीन मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने की कार्यवाही की गई। मुख्य रूप से प्रियदर्शनी क्लब, रवींद्र भवन, नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट में की गई, जिसमें मतदाताओं द्वारा उत्साह के साथ भाग लिया गया।