
शासकीय उच्च एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोरिया कॉलरी में किया गया न्यौता भोजन का आयोजन
(शिवम् दिनकर)चिरमिरी 06 मार्च 2024। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनान्तर्गत सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु शासकीय उच्च एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोरिया कॉलरी के शिक्षकगण द्वारा न्यौता भोजन के रूप में पूरक पोषक आहार पूड़ी- सब्जी ,चावल, खीर व अन्य खाद्यान छात्र छात्राओं की उपस्थिति में न्यौता भोजन का कार्यक्रम किया गया ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उच्च माध्यमिक खंड से , नील कुसुम एक्का प्राचार्य,अब्दुल अजीज खान सर , जमुना मैम ,सुनीता मैम ,अनिल सर,महेंद्र सर ,गीतेश पाटले सर ,रविन्द्र पैकरा सर ,प्रेम शिला मैम ,टेटे सर , सुमित एक्का सर,B.P यादव सर ,मन बहादुर सर,अमरेश प्रसाद सर,राधाकांत मल्लिक जी, जुस्पिन जी तथा पूर्व माध्यमिक खंड से संत बहादुर सिंह प्रधान पाठक, परमानंद यादव सर ,पद्मावती मैम ,संजय सर,सुनील सर, गौरव सर,रंजीत गौड़ सर एवम् अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
आप सभी सामाजिक बंधु प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनान्तर्गत सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने न्यौता भोजन के लिए बढ़ चढ़ के हिस्सा ले।