
Global 36garh news:राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस द्वारा हर घर तिरंगा एवं घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के
Global36garh news@अमेश जांगड़े//शासकीय डॉ,भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय पामगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस द्वारा हर घर तिरंगा एवं घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में गोष्ठी एवं रैली अभियान चलाई गई। जिसमें युवा मंडल विकास कार्यक्रम का समापन भी नेहरू युवा केंद्र चांपा के समस्त वेलेंटर साथियों के उपस्थिति में हुई।। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ, बीपी पाटले ने बताया आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाई जा रही है। इसमें प्रत्येक नागरिक को हिस्सा बढ़-चढ़कर लेना है ।तभी राष्ट्र सशक्त एवं मजबूत होगा। एवं शपथ लेकर सभी युवाओं को इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाने के लिए संदेश दिया।। डॉ एस आर महेंद्र राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी व जेपी साहू सहायक प्राध्यापक वाणिज्य संकाय डॉ आशीष तिवारी डॉ,संतोष अग्रवाल प्रोफेसर अलका शुक्ला मीरा टंडन ,चांदनी छाबड़ा ,संतोषी उराव ,डॉ, डी एस ठाकुर व वॉलिंटियर मुमताज खान, श्यामलाल कश्यप ,अनूप सोनी ,रत्ना सिंह ,वीरू टंडन, यूनिसा टंडन, इस समस्त कार्यक्रम में एसएमसी अनिल कुमार टंडन सोशल मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर द्वारा राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम जो पूरे जिले में 22 अगस्त से 28 अगस्त तक चलाई जानी है इनके बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। जिसमें 80 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।