सरसीवां में कोरोना योद्धाओ का भव्य स्वागत।।
बिलाईगढ़ -रविवार को सरसींवा व्यापारी संघ द्वारा कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया कोरोना वायरस जिससे विदेश के साथ साथ पूरा देश लड़ रहा है दिनोदिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे रोकने के लिए सरकार द्वारा कई उपाय किये जा रहे है वही प्रशाशनिक अधिकारी, डॉक्टरस,पुलिसकर्मी,नर्सेस, व बिजलीविभाग,व सफाईकर्मी, अपने घरों को छोड़कर अपने जीवन को दांव पर लगाकर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे है।ऐसे में स्थानीय व्यपारियो द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया स्वागत इतना भव्य था कि आसपास के गांव के लोगो को पता चला तो वो भी सोशल डिस्टेंसीय बनाते हुए स्वागत करने पहुच गए
इस कार्यक्रम में नायाब तहसीलदार ममता ठाकुर,थाना प्रभारी सरसीवां आर ,एस ,सिंग भटगांव थाना प्रभारी देशमुख जी स्वास्थ विभाग से डॉक्टर मुकेश साहू जी,बिजली विभाग से जी ई शर्मा जी,सरपंच नीतीश बंजारे जी,के साथ ही पुलिस कर्मी,नर्सेस,बिजली विभाग व सफाई कर्मी उपस्थित थे इस सब के स्वागत के लिए ड्रोन से पुष्प वर्षा से स्वागत किये इस पुष्प वर्षा में व्यापारी वर्ग के अलावा गांववासी अपने अपने घरों से बाहर निकल कर पुष्प वर्षा कर ताली बजाकर भव्य स्वागत किया गया वही गांववाले अपने अपने घरों के ऊपर थाली बजाकर भी भव्य स्वागत किये जिसके लिए हमारे कर्मयोगी भाव विभोर हो गए और इसके लिए सभी का आभार व्यक्त किये ।सरसींवा गांव में इस तरह का भव्य कार्यक्रम सभी के लिए नया था सब मे स्वागत करने बहुत ज्यादा जोश और उमंग था लेकिन सभी ने शासन के नियमो को भी ध्यान रखा और बकायदा मास्क और सोशल डिस्टेंसीय को भी निभाया पूरे अंचल वासियों ने वायापरियो के इस कार्य को सराहा हमारे अधिकारी कोरोना योद्धये दिन रात मेहनत कर रहे है अतः सभी का हौसला बढ़ाने के उनका फूलों की वर्षा कर स्वागत किये इन सभी के मुस्तैदी से ही इस जगह में कोरोना संक्रमित मरीज नही है सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पूरी ईमानदारी से डयूटी कर खुद खतरा उठाकर लोगो को कोरोना से बचाने का प्रयास कर रहे है इसलिए इन सबका भव्य स्वागत किया गया