ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कर्मफल पब्लिक स्कूल एवं संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय में मनाया गया 75 वाँ गणतंत्र दिवस
पामगढ़। छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,कर्मफल पब्लिक स्कूल एवं संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ 75वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्था के संस्थापक डॉ. राजाराम बनर्जी सर, श्रीमती शकुंतला बनर्जी, विशिष्ट अतिथि श्री पी.के. दिब्य,श्रीमती उषा दिब्य, श्री के. जे. राय,श्रीमती नमिता जीत राय, विद्यालय प्राचार्य श्री दिलीप कुमार सुमन सर, के.पी.एस प्रधानपाठिका श्रीमती रंभा मनहर मैडम उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मनोज पाण्डेय ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं मंचासीन समस्त अतिथियों के द्वारा महापुरुषों के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं ध्वजारोहण कर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ राष्ट्रगान गाकर किया गया। छात्र-छात्राओं के द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से विद्यालय से लेकर बहोरिक चौक तक प्रभात फेरी निकाला गया। इस प्रभात फेरी में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं, पालकगण एवं क्षेत्रवासियों की भी सहभागिता प्रसंशनीय रहा। प्रभात फेरी से वापस आने के पश्चात अतिथियों का उद्बोधन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुरुआत हुआ।
मुख्य अतिथि डॉ राजाराम बनर्जी सर ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस के इतिहास एवं महत्व से अवगत कराते हुए बताया कि भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था और तब से हम सब इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। जब हमारा देश 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ तो उस समय भारत के पास अपना कोई संविधान नहीं था। बाद में डॉ. भीम राव अंबेडकर के नेतृत्व में भारतीय संविधान का मसौदा तैयार किया गया और तब से प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। गणतंत्र दिवस पर हमें अपने कर्तव्यों का किस प्रकार पालन करना चाहिए इस संबंध में भी बनर्जी सर ने जानकारी दिया। छात्र-छात्राओं के द्वारा गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर भाषण, गीत, नृत्य आदि एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में विद्यालय में पूर्व समय में आयोजित खेल प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड से सम्मानित कर छात्र-छात्राओं,शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों को प्रसाद वितरण किया गया।
इस संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय, विद्यालय प्राचार्य श्री डी के सुमन सर एवं केपीएस प्रधानपाठक श्रीमती रंभा मनहर मैम के साथ महाविद्यालय उप प्राचार्य के.जे.राय सर,सुरेन्द्र भार्गव, अनिल कुमार भारद्वाज, सी. एल. सूर्यवंशी, महेन्द्र बघेल, सुनील कौशिक, दोपेंद्र कौशिक, पुष्पेन्द्र कुमार, सचिन पटेल, प्रदीप सूर्यवंशी, जय कुमार, बी पी बनर्जी, जी डी बर्मन, ज्ञान दास मानिकपुरी, फानीराम जांगड़े, उमाकांत कश्यप, दीपक लहरे, सुनील पूरे,बिरजू बेदानी, सूरज पठारे, हंसराज कोसले, बबलू श्रीवास, चंद्रशेखर मरकाम, सूरज ओग्रे, दिनेश, अजय बंजारे, राज, रामसिंह, उमेश मंडांगी सर एवं पुष्पलता कुरासी, इशिका सोनी, सुमन भार्गव, प्रीति मानिकपुरी, उमा रमन, सुकेशी कश्यप, रूबी, कविता, अर्चना सुल्तानिया, ऋतु रात्रे, अनीशा पटेल, सुहानी कश्यप, सपना भारती, रत्ना श्रीवास, दिलेश्वरी कश्यप,श्वेता कुर्रे, मैम के साथ भारी संख्या में छात्र-छात्राओं सहित पालकगणों की उपस्थिति सराहनीय रहा।