भ्रटाचार से लिप्त की शिकायत के बाद भी नहीं हटाये प्रभार
कसडोल – कसडोल महाविद्यालय लगातार सुर्खियों मे है। विगत वर्ष मे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा.मेजर एच. के. एस.गजेंद्र द्वारा जनभागी दारी मत का लगभग 60 लाख का गबन का मामले ने पूरे प्रदेश मे हलचल मचा दी थी। अभी तक इनके मामले का निराकरण लंबित है। उसी के साथ आगे महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य के रूप मे दायित्व डा. खुर्शीद खान ने संहाला। किंतु इन्होने हर विषय वस्तु से अवगत होने के बावजुद महाविद्यालय के व्यवस्था के प्रति कारगर फैसला लेने मे असमर्थ नजर आ रही है। वर्तमान मे एन. एस. एस. प्रभारी श्री विश्राम टंडन ( सहायक प्रध्यापक भौतिक शास्त्र) जो सत्र 2022-23 मे भी एन. एस. एस. के कार्य का दायित्व संहाला था। इनके द्वारा फर्जी बिलों का एन. एस. एस. मत के राशि को आहरन हेतु किया गया और गलत तरीके से शासकीय राशि का उपयोग कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया। वर्तमान सत्र 2023-24 मे इसकी शिकायत प्रभारी प्राचार्य को डाॅ. खुर्शीद खान को दी गई और महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के द्वारा एन. एस. एस. अधिकारी को बदलने की मांग की गई। किंतु प्राचार्य डाॅ. खुर्शीद खान द्वारा एन. एस. एस. अधिकारी को आज दिनांक तक प्रभार नहीं बदला गया। दिनांक 15.01.2024 से 21.01.2024 तक एन. एस. एस. कैंप कोसमसरा मे संचालित होना किंतु अभी तक प्रभारी प्राचार्य द्वारा किसी भी प्रकार का कोई कार्यवाही नही की गई। इस सब से विवस होकर जिलादंडाधिकारी के नाम पर महाविद्यालयीन छात्र छात्राओ द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कसडोल को ज्ञापन सौप जाँच कराने की मांग की गई है। साथ ही साथ जागरूक विद्यार्थियों द्वारा उच्च स्तरीय जाँच हेतु माननीय उच्च शिक्षा मंत्री,माननीय मुख्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग, को आवेदन दिया गया।