बिलासपुर 03 मार्च 2021।राज्य सरकार ने 01 मार्च को अपना बजट पेश किया। इस बजट में किसानों के हितों का विशेष खयाल रखा गया है।ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा स्वालंबी बन सकें ।राज्य सरकार का कहना है कि किसान तरक्की करेगा तो राज्य तरक्की करेगी । राज्य की 80% जीडीपी ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर टिकी हुई है,अगर हमारा किसान उन्नति करेगा तो राज्य की जीडीपी अपने आप ही आगे बढ़ जाएगी।
किसान नेता व प्रदेश किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष विनय शुक्ला ने इस बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार ने इस बजट में किसानों के हितो का विशेष ख्याल रखा है। सरकार ने अपने इस बजट में किसानों के लिए राजीव गांधी न्याय योजना में एमएसपी के अलावा 5703 करोड़ की प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया है, किसानों को मुफ्त पंप कनेक्शन देने के लिए 2500 करोड़ रुपये देने की योजना सरकार ने अपने इस बजट में की है, साथ ही सौर सुजला योजना के तहत 530 करोड़ का प्रावधान किया गया है, किसानों को व्याज मुफ्त ऋण सुविधा मुहैया कराने के लिए 5900 करोड़ रुपये का प्रावधान सरकार ने अपने इस बजट में किया है , जिसके लिये 275 करोड़ की व्याज की भरपाई राज्य सरकार स्वयं वहन करेगी।
इस तरह विभिन योजनाओं के माध्यम से सरकार ने इस बजट में किसानों को लाभ पहुचने का प्रावधान किया है, जिसके लिए भूपेश सरकार बहुत बहुत धन्यवाद के पात्र है एवं आज प्रदेश का हर किसान उनका आभारी है।