ब्रेकिंग न्यूज़:शासकीय हाई स्कूल मुलमुला में ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया
मुलमुला//14दिसम्बर 2023से अर्द्ध वार्षिक परीक्षा शुरू होने के कारण एक दिवस पूर्व ही ऊर्जा बचाओ थीम पर चित्रकला, भाषण, स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गयी साथ ही दिनांक 14दिसम्बर को पेपर खत्म होने के बाद ऊर्जा संरक्षण से सम्बंधित जागरूकता अभियान के तहत ऊर्जा बचाओ प्रकति को खुशहाल बनाओ नारे एवं सभी स्टाफ ने ऊर्जा संरक्षण के विषय में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया कार्यकम की मार्गदर्शक डॉ. ज्योति सक्सेना, वरिष्ठ व्याख्याता शैल शर्मा नीरजा सिंह, श्री दिनेश कुमार बंजारे रहें.विद्यालय के प्राचार्य श्री विमलेश पाण्डेय की ओर से सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देने की घोषणा की गयी.14दिसम्बर से आयोजित अर्द्ध वार्षिक परीक्षा जिसका प्रश्नपत्र जिले से प्राप्त हुआ है परीक्षा का आयोजन विद्यालय में जिस तरह बोर्ड परीक्षा होती है उस तरह हुआ एक डेक्स में नवमी ओर दसवीं के विद्यार्थियों को बैठक व्यवस्था के तहत बिठाया गया परीक्षा कक्ष में जाने के पूर्व विद्यार्थियों को चेक करके की कोई नकल, चिट तो नही रखा है ताकि नकल न करे बोर्ड परीक्षा के लिए अभी से सजग रहें ध्यान लगाकर पढ़ाई करे।