झरना के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य केंद्र में शैक्षणिक भ्रमण।
झरना-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झरना में अध्ययनरत छात्रों को समग्र शिक्षा अभियान द्वारा संचालित नवीन व्यवसायीक शिक्षा के अंतर्गत 9वी से 12 वी के हेल्थ केयर विषय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों का विषय से सम्बंधित प्रायोगिक जानकारी के लिए स्वास्थ्य केंद्र झरना में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया जहाँ सी एच ओ सुश्री रेवती देवांगन द्वारा छात्रों को स्वस्थ्य सम्बंधित जानकारी दिया गया। जिसके अंतर्गत टीकाकरण, रक्त परीक्षण, बी पी परीक्षण, शुगर परीक्षण के साथ-साथ इनके उपाय के लिए दवाइयों का उपयोग और परहेज बताया गया। शैक्षणिक भ्रमण के द्वारा शा. उच्च मा विद्यालय के हेल्थ केयर शिक्षका पूर्णिमा साहू छात्रों के विषय ज्ञान को विस्तृत करने के साथ छात्रों के इस विषय की गंभीरता से अवगत कराया गया। शाला के प्राचार्य बी एल कर्ष, वरिष्ठ शिक्षक आर के तिवारी , आर के मधुकर ,खेल शिक्षक जी. एस धीवर एवं समस्त शाला परिवार ने ऐसे आयोजन छात्रों के लिए आवश्यक बतलाते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी है।