ब्रेकिंग न्यूज़:संत शिरोमणि महाविद्यालय में मनाया गया विश्व एड्स दिवस
महाविद्यालय में मनाया गया विश्व एड्स दिवस
संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में एड्स दिवस मनाया गया। विश्व एड्स दिवस हर साल 1 दिसंबर को दुनिया भर में एचआईवी से संक्रमित लोगों और एड्स रोगियों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। विश्व एड्स दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा चिह्नित ग्यारह आधिकारिक वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानों में से एक है। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मनोज पाण्डेय सर ने अपने उद्बोधन में एड्स बीमारी के कारण और रोकथाम से संबंधित विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया। उप प्राचार्य के. जे. राय सर ने भी अपने उद्बोधन में एड्स से संबंधित विभिन्न जानकारियों से अवगत कराते हुए कहा कि विश्व एड्स दिवस 1988 के बाद से 1 दिसंबर को हर साल मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढाना और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक मनना है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा भाषण,स्लोगन और आकर्षक नारों की प्रस्तुति देकर तथा मानव श्रृंखला बनाकर एड्स बीमारी और उसके रोकथाम हेतु जागरूक किया गया। इस संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मनोज पाण्डेय, उप प्राचार्य केजे राय सर के साथ सुरेन्द्र भार्गव, अनिल कुमार भारद्वाज, सी. एल. सूर्यवंशी, सुनील कौशिक, दोपेंद्र कौशिक, पुष्पेन्द्र कुमार, सचिन पटेल, प्रदीप सूर्यवंशी, जय सर एवं पुष्पलता कुरासी, इशिका सोनी, सुमन भार्गव मैम के साथ भारी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रहा।