धूमधाम से मनाया गया बालदिवस
पामगढ़-सोनूदीप इंगलिश मीडियम स्कूल रसौटा मे आज हर्षोउल्लाष के साथ मनाया गया बाल दिवस इस अवसर पर खेल का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे विद्यालय के सभी बच्चों ने बड़चड़ कर भाग लिए खोखो,कबड्डी,बोरा दौड़,
क्रिकेट,बालीबाल का आयोजन किया गया था खेल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल और प्रसस्ती प्रमाण पत्र देकर प्रोत्त्साहीत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका प्रिंसिपल मैम एवं विद्यालय के संचालक उपस्थित थे ।
Live Cricket
Live Share Market