रोड शो करते असाम के मुख्यमंत्री पहुंचे पामगढ़, सांसद गुहा राम अजगल्ले भी रहे मौजूद
पामगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दूसरे चरण के नजदीक आते ही शीर्ष नेताओं का छत्तीसगढ़ दौर लगातार जारी है बड़ी-बड़ी जनसभाओं को संबोधित कर सरकार की घोषणा पत्र जनमानस से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं के बारे में लोगों को रूबरू कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी को छत्तीसगढ़ सत्ता में पुन: स्थापित करने के लिए जद्दोजहद जारी है ताकि फिर से छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बन सके इसी दौरान आज भाजपा के पामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी संतोष लहरें के समर्थन में पामगढ़ से रोड शो करते असाम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा अंबेडकर चौक पहुंचे।
जहां पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति में माल्यार्पण कर मुख्यमंत्री का काफिला आगे शिवरीनारायण की ओर बढ़ा जहां वे एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे, इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।