बिलासपुर 28 जनवरी 2021।शहर के भीड़ भाड़ इलाको में मोबाइल से बात करने वालो के मोबाइल को झपट्टा मार छीन कर भाग जाने वाले दो आदतन चोर को पुलिस ने आज मोबाइल खरीददार सहित गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिचरी मार्केट में मोबाइल बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे राहुल सिंह नामक लड़के को पकड़ा और उसे कोतवाली थाने ला कर पूछताछ की। जिसमे आरोपी ने अपने एक साथी हिमांशु मानिकपुरी के साथ शहर के मैग्नेटो मॉल, गोल बाजार, कोतवाली, शनिचरी बाजार, बस स्टेण्ड जैसे भीड़ भाड़ इलाको में घूम घूम कर मोबाइल पर बात करने वालो का मोबाइल लूट कर भाग जाने व मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार की गई।
आरोपी के पास से पुलिस ने लगभग 90,000/- कीमत की 6 नग एंड्रॉयड मोबाइल फोन व एक सफेद रंग की हीरो मेस्ट्रो स्कूटी जप्त की गई है। साथ ही चोरी की मोबाइल के खरीददार कबीर मानिकपुरी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।