डोंगरगांव में मानव श्रृंखला से 7 नवम्बर वोट लिख कर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए किया प्रेरित

 

 

राजनांदगांव  01 नवम्बर 2023। विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत डोंगरगांव विकासखंड के डॉ. बीआर अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय डोंगरगांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने उपस्थित सभी को मतदान करने और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वसहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में मानव श्रृंखला द्वारा 7 नवम्बर वोट लिख कर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। सभी ने मैं भारत हूं… गीत का गायन किया और मतदाता जागरूकता के लिए सारे काम छोड़ दो… 7 नवम्बर को वोट दो… के नारे भी लगाए। कार्यक्रम में 7 नवम्बर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया और मतदान के महत्व के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, सीईओ जनपद पंचायत डोंगरगांव नवीन कुमार देवेन्द्र उईके, एबीईओ रश्मि ठाकुर, एपीओ जिला पंचायत भगवती साहू सहित महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी एवं अधिकारी, कर्मचारी, स्वसहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close