डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रसिका बहादुर की आधिकारिक यात्रा इनरव्हील क्लब ऑफ़ बिलासपुर 326
बिलासपुर 04 अक्टूबर 2023। इंटरनेशनल इनरव्हील क्लब ऑफ़ बिलासपुर 326की आधिकारिक यात्रा दिनांक -03/10/2023 को टीवीकांत वर्मा मार्ग पर पिंड बल्लुचि में रखी गयी इनरव्हील क्लब की सभी पदाधिकारी की फ़ाइल चेक की गई एवं डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन की उपस्थिति में भारतीय नगर में बालमुकुंद स्कूल की प्राचार्य निशा क्षत्री की सहमति से प्रोजेक्ट कार्य सफल रहा प्रोजेक्ट के अंतर्गत बारह थर्ड जेंडर को एक बड़ा कूलर सविता ठाकुर की ओर से, साड़ी,स्नेक्स एवं कॉपी क्लब की और से चावल का कट्टा की सहयोगी अध्यक्ष लीना सिंह रही सभी थर्ड जेंडर को सम्मानित किया गया साथ ही बालमुकुंद स्कूल के 200बच्चों को इनरव्हील लोगो लगे हुए कॉपी एवम बेडमिंटन किट भेंट की गयी. सभी प्रोजेक्ट कार्य एवं आधिकारिक विजिट को सफल बनाने में इनरव्हील क्लब ऑफ़ बिलासपुर की अध्यक्ष लीना सिंह, सचिव डॉ. सुनीता चावला का विशेष सहयोग रहा. साथ ही पी. डी. सी रेखा सक्सेना, जयश्री भट्टा चार्या कोषाध्यक्ष सरिता अग्रवाल,ग्लोरिया के पिल्ले भूमिका डोडेजा, स्नेहा अग्रवाल जिनके अथक प्रयास से सफल रहा. मंच संचालन असमा नासिर खान एवं अनुभूति मरहास ने सभी को अंत तक बैठने पर मजबूर कर दिया असमां जी की शायरी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया l
अश्विनी यादव की गणेश वंदना वेलकम की प्रस्तुति ने सभी को खड़े होकर ताली बजाने एवं डिस्टिक्ट चेयरमैन ने बहुत ही नए तरीके से अश्विनी को धन्यवाद दिया.सभी सदस्यों ने भी अपना परिचय दिया सभी की फ़ाइल एवं इनरव्हील क्लब ऑफ़ बिलासपुर के सेवा कार्यों से काफी प्रभावित हुई डी.सी रसिका बहादुर मैम की आधिकारिक यात्रा को सफल बनाने में क्लब की अध्यक्ष लीना सिंह, सचिव सुनीता चावला ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सचिव रिपोर्ट की प्रस्तुति दी 17जून से लेकर सितंबर तक के सेवा कार्य को बताया. कोषाध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने क्लब के हिसाब से अवगत कराया, क्लब एडिटर मंजू ढढारिया के मार्गदर्शन पर पत्रिका दर्पण का विमोचन डी. सी रसिका बहादुर के द्वारा किया l आई.एस. ओ स्नेहा अग्रवाल के कार्य अनुकरणीय रहें. सभी मेंबर्स जिन्हे जो जिम्मेदारी मिली थी उसका दायित्व सहर्ष निभाया सभी बधाई की पात्र है.सभी के सहयोग से ही इंटरनेशनल इनरव्हील क्लब ऑफ़ बिलासपुर अपनी एक अलग पहचान बनाएं हुए है. एक नई सदस्य एडवोकेट मीनू बनर्जी का भी वेलकम किया गया ।इस कार्यक्रम में क्लब की सभी सदस्यों की सहभागिता रही कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रही. अध्यक्ष लीना सिंह, सचिव डॉ. सुनीता चावला, सरिता अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, भूमिका डोडेजा, ग्लोरिया के पिल्ले, असमा नासिर खान, अनुभूति मरहास, पी.डी.सी रेखा सक्सेना, जयश्री भट्टचर्या, निशा क्षत्री, मोना लिसा पाठक, परवीन आलम, गुंजन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी डॉ. ज्योति सक्सेना, प्रमिला गुप्ता ,जयश्री साहू, रश्मि जयसवाल, अश्विनी यादव, उषा भांगे, राखी शर्मा, सुनीता गुप्ता, प्रीति सिंह,दीप्ति इत्यादि उपस्थित रही।