जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे ) सरयू प्रसाद पूरे के कुशल नेतृत्व में शासकीय प्राथमिक शाला डूडगा में 142 बच्चों को मिला न्याय
पामगढ़। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे ) सरयू प्रसाद पूरे के कुशल नेतृत्व में शासकीय प्राथमिक शाला डूडगा में 142 बच्चों को मिला न्याय बच्चों विगत दिनों से शिक्षको की कमी से शिक्षा की स्थिति गिरती जा रही थी बच्चों के शिक्षा को लेकर पालक बहुत चिंतित थे जिसको देखते हुए बच्चो की उज्जवल भविष्य के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे ) सरयू प्रसाद पूरे के द्वारा लगातार शिक्षको की मांग को लेकर अड़े हुए थे कई बार मौखिक सूचना दिया गया था लिखित में उच्च अधिकारियों से शिक्षको की मांग की गई थी अंत में शिक्षको की व्यस्था नही किया गया तो चक्काजाम की स्थिति बन गई थी जो की शासकीय प्राथमिक शाला डूडगा में शिक्षको की मांग को लेकर मांग पत्र उच्च अधिकारियों को सौते थे जिस पर तत्काल अमल करते हुए अधकारियो द्वारा मांग पत्र को स्वीकार किया गया और निर्मला मानिकपुरी सहा. शिक्षक( एल० बी ०) एवं कौशल अनंत सहा. शिक्षक (एल० बी ० )शासकीय प्राथमिक शाला डूडगा में शिक्षको की व्यस्था कर दी गई हैं जिससे 04/10/2023 दिन बुधवार को होने वाली चक्काजाम को स्थगित कर दी गई हैं।