ब्रेकिंग न्यूज़:बूथ चलो बूथ जोड़ो यात्रा बिलाईगढ़ विधानसभा में,इंदुभूषण पड़वार के नेतृत्व में
बिलाईगढ़// जिला कांग्रेस कमेटी सेवादल के अध्यक्ष श्री इंदुभूषण पड़वार जी के नेतृत्व में आयोजित बूथ चलो बूथ जोड़ो यात्रा विधानसभा बिलाईगढ़ में निकली गयी जिसमे विधानसभा बिलाईगढ़ कांग्रेस नेता एवम विधानसभा बिलाईगढ़ कांग्रेस पार्टी के प्रमुख दावेदार माननीय दीपक टण्डन जी शामिल हुई सर्वप्रथम नगर पंचायत बिलाईगढ़ में स्थित प्रसिद्ध समलाई मंदिर दर्शन करते हुए। ग्राम पंचायत पवनी से सैकड़ो बाइक में हजारों कार्यकर्ताओ के साथ 110 बूथों में पहुचे जिसमे अनेको जगहों में उनका अतिशबाजी से स्वागत किया गया सर्वप्रथम ग्राम पंचायत गिधौरी सेवादल और कांग्रेस कार्यकताओ ने देश में आधुनिक युग का निर्माण करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। फिर ग्राम पंचायत मटिया के ग्राम तेंदुभाठा में महिला कांग्रेस एवं नारीशक्ति द्वारा आयरन लेडी इंदिरा गांधी जी की स्मृति भेंट कर स्वागत किया तद्पश्चात दीपक टण्डन जी ने बाबा गुरु घासीदास जी की जन्मस्थली गिरौदपूरी धाम में मत्था टेक कर प्रदेश एवं विधानसभा बिलाईगढ़ की सुख एवं समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया जिसमे युवा कांग्रेस एनएसयूआई, महिला कांग्रेस,किसान कांग्रेस, इंटक कांग्रेस, राजीव युवा मितान क्लब, गौठान समिति, शामिल रहे।