ब्रेकिंग न्यूज़:शिवरीनारायण मंडल में मोदी जी के आगमन तैयारी को लेकर हुई बैठक संपन्न
बिलासपुर// देश के यशश्वी प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम 30.9.23 को बिलासपुर में दोपहर 2.00 बजे आगमन हो रहा है इस संबंध में शिवरीनारायण मंडल में मंडल अध्यक्ष संजीव बंजारे के अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं को ले जाने हेतु विस्तार से चर्चा किया गया बैठक में श्री चंदराम साहू महामंत्री, श्री राहुल थवाईत महामंत्री,श्री ईश्वरी केसरवानी,श्री हेम प्रसाद भारद्वाज,श्री मनीष केसरवानी, श्री विष्णु कश्यप, श्री योगेश शुक्ला, श्री रामप्रसाद राही, श्री महेंद्र कश्यप, श्री रामलाल पटेल, श्री घासीराम कश्यप, श्री दिलीप कश्यप, श्री कोमल प्रसाद पटेल, श्री कन्हैयालाल श्री समीर वैष्णव, श्री राजकुमार साहू, श्री राजेश श्रीवास,श्री अंकुर गोयल, श्री राजा सिंघानिया,श्री चिराग केसरवानी एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Live Cricket
Live Share Market