जिले के समस्त विकास खंडो के चिन्ह अंकित ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण सर्वे

गरियाबंद// राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों में भू मानचित्र नक्शा व परिवार सर्वे कार्य का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ पर चॉइस कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को इस कार्य के लिए चुना गया है ।राज्य के सभी जिलों के 48 ग्राम को चयनित किया गया है ।जिसमें ग्राम व शहरी स्तर में भू मानचित्र नक्शा व परिवार सर्वे का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रकाश फुल पगारे जिला कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर अनिल कुमार टंडन, संतराम यादव, संजीव शर्मा ,लक्ष्मी सोनवानी व आदित्य साहू आईटी कोऑर्डिनेटर , फील्ड कोऑर्डिनेटर आशीष चंद्र शर्मा कर रहे हैं। जिले के 48 ग्राम पंचायत में सर्वे कार्य डोर टू डोर मैपिंग लिस्टिंग मार्किंग द्वारा समस्त सर्वेयर काम कर रहे हैं। जिसमे भानु प्रताप,लोकिता साहू,कोमल साहू,तेजलाल देवांगन,कमलकांत साहू,विजय पैकरा,सम्राट पटेल, सुनेश , टुमनलाल,कुलेश्वर पटेल, इसाक अली,मनीष साहू,विजय पंकज , यूनिस टंडन,मोनू चेलक, टेमन लाल,द्रोपति कोसले,ललितननाग, चंद्रभूषण ,यूराज ठाकुर, इस कार्य को करने के लिए संपूर्ण जिले से लोकेशन मैप तैयार करते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर नक्शा बनाकर कार्य को बेहतर बनाने में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...
Back to top button
Close
Close