ऐसा शायद कहीं कहीं ही होता होगा जब हम इतने खराब मौसम में, बीते 24 घंटो से लगातार बारिश हो रही हो, घर से निकलते भी होंगे
पामगढ़ 23 सितम्बर 2023। जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ ब्लाक अंतर्गत रसौटा D.C. के हमारे बिजली विभाग के जांबाज अधिकारी और कर्मचारी जो निरंतर इतने घनघोर और खराब मौसम मे भीगते हुए, बिजली की चमक और बादलो की गरज पर ली अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं ग्राम धनगाँव में बिजली फाल्ट होने के कारण सुबह करीब 9 बजे भारी बारिश में भी बिजली विभाग के कर्मचारी यहाँ पहुँचे और खंभो में चढ़कर भीगते हुए काम किए।
वही कुछ घंटो बाद फिर से धनगांव मे ही एक ट्रांसफार्मर में फाल्ट आ गया जिससे रसौटा DC. की JE कंचनलता टंडन को सूचित किये जाने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए विभाग के कर्मचारी खुबल विश्वकर्मा, जय कुमार लहरे, अशोक साहू, और अन्य साथियो के साथ विजिट पर भेजा कर्मचारियों ने फिर से अपने बहादुरी का परिचय दिया, जिसमें गांव की बिजली की समस्या का निराकरण किया ऐसे हमारे कर्मचारी साथियो को हम पूरे ग्राम धनगांव की ओर तहे दिल से धन्यवाद करते है जो इमानदारी पूर्वक अपना कर्तव्य निभा रहे है रामनरेश बर्मन भरत दिनकर बाबुलाल,अनुराग बर्मन, दिनेश बर्मन, सरोज लहरे एवं समस्त ग्रामवासी धनगाँव धन्यवाद ज्ञापित किया l