ब्रेकिंग न्यूज़:ग्राम पंचायत बनाहील के नागरिकों ने स्कूलों के नामकरण के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अकलतरा। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत बनाहील में शासन के द्वारा हों रही शासकीय विद्यालय का नाम करण के लिए ग्राम पंचायत बनाहील के नागरिकों ने जांजगीर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर निम्ननुसार स्कूलों का नाम करण करने के लिए बुधवार को ज्ञापन दिए हैं । शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बनाहील के स्थान पर छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बनाहील के नाम पर रखा जाए तथा शासकीय प्राथमिक शाला बनाहील के स्थान पर”महान समाज सुधारक। “महात्मा ज्योतिबा एवं सावित्री बाई फुले के नाम पर करने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आवदेन दिया है।
Live Cricket
Live Share Market