ब्रेकिंग न्यूज़:कुबेर पारा नैला में विराजे विघ्नहर्ता श्री गणेश जी,पूजा अर्चना करने पहुंच रहे लोग
20 सितम्बर 2023// जांजगीर नैला में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित किया गया है,आपको बता दे की नैला में उज्जवल गणेश समिति का ये 15 वा स्थापना साल है जी की नैला के कुबेर मोहल्ला में विराजें है जिसकी स्थापना उज्ज्वल गणराज समिति के द्वारा किया गया है,जिसमे मूर्ति सप्रेम भेट मा.सतीश शर्मा जी की स्मृति में,उनके छोटे पुत्र सौमित्र शर्मा द्वारा दिया गया है।विराजमान गणेश की सुंदर मूर्ति का निर्माता छत्तीसगढ़िया मूर्तिकार डाकेश्वर केवट ग्राम अमोदा जांजगीर वाले ने किया है,कुबेर पारा नैला में स्थापित किए गए गणेश पंडाल में रोजाना कीर्तन भजन व सुंदर झांकी सहित अर्केष्टा प्रोग्राम के साथ सभी श्रद्धालुओ को प्रसाद विवरण का आयोजन किया जाता है,जिसमे समिति के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहता है,समिति के सभी सदस्यों के द्वारा दानक्रेताओ को समिति के लोगो का सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया,जिसमे समिति के सदस्य मुखिया राजेंद्र कश्यप, रमेश कश्यप, शेखर कश्यप, भोजराम कश्यप, यशोनंद कश्यप, मिथलेश कश्यप, दुर्गेश केवट, सत्यनारायण केवट, योगेश कश्यप आदि सभी सदस्य पूजा को सफल बनाने में लगे हुए हैं।