
ब्लड बैंक को चालू करने के लिए सौपा ज्ञापन।
एम सी बी 05 सितम्बर 2023। चिरमिरी 29 अप्रैल 2023 को करीब 30 लाख की लागत से सर्व सुविधा युक्त ब्लड बैंक का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया, परंतु आज इतने दिन बीत जाने के बाद भी पूर्व की तरह अपना स्वयं का जिला छोड़कर लगभग 50 KM दूर (बैकुण्ठपुर जिला अस्पताल में रक्तदाता व रक्तग्राही दोनो को जाना पड़ता है, जो कि बहुत ही दुर्भाग्य का विषय है।
चिरमिरी से बैकुंठपुर तक अपने साधन से पहुंच कर दान कर पुन: 50 KM की दूरी तय कर वापस आने में लगभग 3 घंटे का समय लग जाता है। कई बार मरीज के पास अत्यंत कम समय होने के कारण मरीज पर जान का खतरा बना रहता है।
चूंकि मित्र मंडली चिरमिरी की टीम प्रतिदिन ही किसी न किसी मरीज को,रक्तदान करने के लिए तत्पर रहती है यहां तक की चिरमिरी के लगभग 400 से 500 साथी,
प्रति वर्ष रक्तदान कर लोगो के जीवन को बचाते है, ब्लड बैंक की दूरी इतनी ज्यादा होने।
के कारण हम रक्तदातों के साथ-साथ मरीज व उनके परिजनों को बहुत से कठिनाइयो
का सामना करना पड़ता है अतः महानुभव से आग्रह है कि विगत 2 वर्ष पूर्व सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चिरमिरी में उद्घाटन किए गए सर्वसुविधा युक्त ब्लड बैंक के विषय में कार्यवाही करते हुए उसका नियमित संचालन प्रारम्भ किया जाए, जिससे हम सभी चिरमिरी वासियों को इसका लाभ मिल सके।
“हमें आशा ही नहीं बल्कि पुर्ण विश्वास है कि आपके द्वारा इस गंम्भीर विषय पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाऐगी”