ब्रेकिंग न्यूज़:कृषक जनहित मे किसानो के लिए सलाह इस सितंबर माह के प्रमुख कृषि कार्य

 

-::संयुक्त जन जागरूकता अभियान::-

(स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महान समाज सेवक स्व. हिंच्छाराम खरे एवं स्व.गणेशराम खरे तथा महान देहदानी स्व.मनोज कुमार खरे”की स्मृति मे) कृषि वैज्ञानिक चंद्रशेखर खरे(सस्यविज्ञान) एवं जितेंद्र कुमार खरे, प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी द्वारा कृषक जनहित मे किसानो के लिए सलाह इस 01/09/2023 सितंबर माह के प्रमुख कृषि कार्य…

1. धान फसल नहीं लगा पाने की स्थिति में कुलथी,रामतील, उड़द, टोरिया, मक्का, सूरजमुखी, सब्जी एवं चारे वाली फसलों की बुवाई करें.

2. धान फसल पर पीला तना छेदक किट के व्यस्क दिखाई देने पर फसल का निरीक्षण कर तना छेदक के अंडा समूह को एकत्र कर नष्ट कर देवें, साथ ही डेड हार्ट (सुखी पत्ते )को खींचकर निकल देवें. कार्टाप हाइड्रोक्लोराइड 4.0 प्रतिशत जी.आर. 750-1000 ग्राम/हे. की दर से छिड़काव करे.

3. धान की फसल में झुलसा रोग के लक्षण नाव आकर के धब्बे के रूप में दिखने पर ट्राइसयकलजोल 0.6 ग्राम प्रति लि. पानी की दर से छिड़काव करें.

4. उच्चहन धान खेतों को निंदा मुक्त रखें एवं बारिश होने पर नत्रजन उर्वरक का उपयोग करें.

5. धान में तना छेदक किट की निगरानी हेतु फेरोमेन ट्रॅप 2 नग प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें.

6. धान मे जीवाणु जनित झुलसा रोग के लक्षण दिखने पर यदि पानी उपलब्ध हो तो खेत से पानी निकालकर 3 से 4 दिन तक खुला रखें तथा 25 किलो पोटाश प्रति हे की दर से छिड़काव करें.

7. अदरक एवं हल्दी की फसलो में हल्की मिट्टी चढ़ाकर पलवार करें.

8. आम फलो की समाप्ति के पश्चात रोग ग्रस्त शाखाओं की हल्की छटाई करें.

9. शिमला मिर्च की रोपाई का काम करें.

10. खरीफ प्याज को खेतों मे रोपाई करें.

11. रबी फसल की बुवाई हेतु बीज की व्यवस्था अभी से करें.

12. शरद ऋतु के एक वर्षीय पौधों के लिए नर्सरी तैयार करें.

13. आम के बगीचों में मिली बग के नियंत्रण हेतु जुताई करें.

14. क्राप डाक्टर और राइस आई.एफ.सी, हर्बकेल-हर्बिसाइड केलकुलेटर एप को गूगल प्लेस्टोर से डॉउनलोड करके स्वयं कृषि के डाक्टर बने.कृषक जनहित मे प्रसारित…

डा.चंद्रशेखर खरे, वरिष्ट कृषि वैज्ञानिक,

प्रक्षेत्र प्रबंधक (सस्यविज्ञान).

कृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर-चाम्पा ‎छत्तीसगढ़,

कृषक वैज्ञानिक सलाहकार,संयुक्त जन जागरूकता अभियान, पामगढ़

8770414150, 7410139918

धर्मेन्द्र कुमार खरे-निदेशक,

संयुक्त जन जागरूकता अभियान,

जितेंद्र कुमार खरे, प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र,जांजगीर-चाम्पा

सुमन खरे,वरिष्ट समाज सेविका.

————————————-

अधिक जानकारी के लिए अपने नज़दीकी कृषि विज्ञान केंद्रो/कृषि,पशुपालन विभाग से संपर्क करे…

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close