सावन के रंग फ्रेंडशिप डे के संग रेलवे व्लब में हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया

बिलासपुर 06 अगस्त 2023। इनरव्हील क्लब ऑफ बिलासपुर दिनांक 5/8/ 2023 को सावन के रंग फ्रेंडशिप के संग रेलवे क्लब में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं मित्रता दिवस पर कोरबा क्लब बहनों को भी आमंत्रित किया गया क्योकि इस वर्ष रीता खेत्रपाल जी को ओलिवर गोल्डिंग अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया बिलासपुर क्लब की अध्यक्ष लीना सिंह सुनीता चावला जी सभी एग्जीक्यूटिव मेंबर्स ने यह निर्णय लिया बिलासपुर क्लब रीता खेत्रपाल जी को सम्मानित करेगा मित्रता दिवस से बढ़कर दिवस ओर क्या हो सकता था क्योंकि कोरबा क्लब के साथ में पहले मित्रता दिवस मना चुके हैं और भी प्रगाढ़ रिश्ता हो दोस्ती का मेघा सुंदरी का चयन होस्ट क्लब बिलासपुर एवं कोरबा क्लब सखियों का लकी ड्रॉ के माध्यम से किया गया का मेघा सुंदरी का ताज साक्षी खेत्रपाल,मंजू ढाढरिया, सरिता अग्रवाल बनी तीनों विनर को गुलाब के फूलों से बना ताज, सेशे पहनाकर यादगार गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया, दोनों क्लब के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया, रीता खेत्रपाल जी का सा बहुत ही शानदार तरीके से सम्मान किया गया |

 

 

 

 

होस्ट क्लब बिलासपुर की सखियों ने जिनमें मुख्य रूप से प्रमिला गुप्ता, अश्विनी यादव, स्नेहा गुप्ता, उषा भांगे की शानदार एकल नृत्य प्रस्तुति रही. दोनों क्लब की आई एस ओ स्नेहा अग्रवाल एवं बॉबी धनजल ने अपने नृत्य से सभी का मन मोह लिया.दोनों क्लब कीओर से ग्रुप डांस भी प्रस्तुत किया गया, ग्रुप डांस में निशा क्षत्रिय, मोनालिसा पाठक, भूमिका डोडेजा, अनुभूति सिंह, अश्विनी यादव, संध्या तिवारी की जुगलबंदी ने सभी को डांस के लिए मंच पर ला दिया सावन थीम एवं मित्रता दिवस से सम्बंधित गेम के साथ ही म्यूजिकल हाउज़ी का भी मज़ा लिया गया. संगीता बनाफर की कविता एवं सरिता अग्रवाल के साथ अनुभूति मरहास ने कुशल मंच संचालन कर कार्यक्रम को सफल बनाया. इतना बड़ा आयोजन भी बिलासपुर क्लब की अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के साथ ही सभी पदाधिकारी के सहयोग एवं हर एक सदस्य के सहयोग से सफल रहा. विशेष रूप से सहयोगी बहने अध्यक्ष लीना सिंह, सचिव सुनीता चावला, कोषाध्यक्ष रूबी छाबड़ा, आई एस ओ स्नेहा अग्रवाल, जयश्री भट्टाचार्य, रेखा सक्सेना, रंजू जोबनपुत्रा, मंजु ढँढारिया असमां नासिर खान, साहला, निशा क्षत्रिय, अनुभूति मरहास, मीडिया प्रभारी ज्योति सक्सेना, उषा भांगे, गुंजन अग्रवाल, राखी शर्मा, परवीन आलम, ग्लोरिया के पिल्ले,मोनालिसा पाठक, भूमिका डोडेजा, अनुभूति सिंह, अश्विनी यादव,अनुभूति मरहास,सविता ठाकुर,दीप्ती मेहता, सिम्पी सलूजा विशेष रूप से उपस्थित रही साथ ही कोरबा क्लब की अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारी की सहभागिता से सावन के रंग एवं फ्रेंडशिप के संग सफल आयोजन रहा सभी ने सावन के झूले का भी आनंद लिया.

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close