थाली सजाओ, फ्रेंडशिप बेंड, राखी एवं पानी पर बनने वाली रंगोली का प्रशिक्षण दिया -नवाचारी व्याख्याता ज्योति सक्सेना ने
मुलमुला 06 अगस्त 2023। नवाचारी व्याख्याता ज्योति सक्सेना के द्वारा शासकीय हाई स्कूल मुलमुला में शनिवार को अन्य गतिविधियों के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को थाली सजाओ,फ्रेंडशिप बैंड राखी बनाने प्रशिक्षण दिया गया .इसके साथ ही पानी पर बनने वाली रंगोली भी सिखाई गई।
सभी छात्र- छात्राओं ने रुचि के साथ इस प्रशिक्षण का लाभ लेकर कम बजट में होममेड राखी घर पर रखे मोली धागा, मोती, इत्यादि सामान से थाली को सजाया पानी पर बनने वाली रंगोली विद्यार्थियों ने पहले नही देखी थी उसे बहुत ही आनंद के साथ सीखा इसके साथ ही ज्योति सक्सेना मैडम ने सच्ची मित्रता क्या होती है विस्तार से समझाया सभी विद्यार्थियों को अच्छे मित्रवत संबंध रखने का संदेश दिया ,एक दूसरे के साथ सच्ची मित्रता रखनी चाहिए.एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए अपने स्वार्थ हित के लिए अपने मित्र का अहित ना करें हर सुख दुख में साथ दें यही सच्ची दोस्ती कहलाती है. उसके गलत का साथ ना दें बताएं उसे सच्ची राह पर चलने की सलाह दें.सभी विद्यार्थियों ने स्वयं के बनाए हुए फ्रेंडशिप बैंड एक दूसरे की कलाई में बांधकर सच्ची दोस्ती की प्रतिज्ञा ली इस कार्यक्रम में मूलमुला की सीनियर व्याख्याता शैल शर्मा मैडम ने भी मित्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए सभी शिक्षकों ने भी एक दूसरे की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड बांधकर सच्ची दोस्ती का संदेश दिया. खुशबू साहू, गीता, सीता सिम्मी, कोमल, भूमि, काजोल, पूजा, स्नेहा, रवि, साहिल, आदित्य, हीरालाल, योगेश, शीतल, अमोली इनकी राखी एवं फ्रेंडशिप अति सुन्दर बने थे. सभी विद्यार्थियों का सराहनीय प्रयास से अन्य गतिविधि में भी मुलमुला स्कूल के विद्यार्थी पीछे नही है।
इस कार्यक्रम में प्राचार्य विमलेश पाण्डेय, वरिष्ठ व्याख्याता शैल शर्मा , व्याख्याता दिनेश कुमार बंजारे के साथ ही मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक शाला के शिक्षक साथियों का भी साथ रहा. सभी ने एक दूसरे को मित्रता दिवस की बधाई दी. नवाचारी व्याख्याता ज्योति सक्सेना पढ़ाई में तो नवाचार से विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है साथ ही कौशल विकास, रचनात्मक लेखन के लिए प्रयास करती रहती है. विद्यार्थियों के हित के लिए समर्पित रहती है।