4 दिनों से अंधेरे में गुजारा करने को मजबूर ग्रामीण, खंभे से तार काट कर ले गए बिजली कर्मचारी
पामगढ़ 06 अगस्त 2023। जांजगीर जिला के पामगढ़ में बिजली विभाग ने खंभे से लगे मुख्य तार को काटकर ले गए जिसकी वजह से ग्रामीणों को पिछले 4 दिनों से अंधेरे में गुजारा करना पड़ रहा है किससे निशाचर जीवो का खतरा बना हुआ है इसे लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है मामला ग्राम पंचायत दूडगा का है।
ग्रामीणों ने बताया कि 4 दिन पूर्व आंधी तूफान आया था जिससे एक पेड़ उखड़ कर खंबे के तार पर गिर गया। जिसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे और तार को काट कर ले गए तब से उसे वापस दुरुस्त करने नहीं पहुंचे जिससे गांव में अंधेरा छा गया है रात को लोग काफी डरे हुए महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात होने की वजह से कई प्रकार के जीव आते रहते हैं एक किसान के घर में रात में बिच्छू आ गया था समय रहते उसे मार दिया गया वरना बच्चे को नुकसान पहुंच सकता था इस बात को लेकर सरपंच भी काफी रोष व्यक्त किया है उन्होंने बताया कि बिजली विभाग लापरवाही पूर्वक काम कर रही है इन ग्रामीणों का बिल बकाया है और नहीं और कोई समस्या है जिसके बावजूद भी तार को लगाने के बजाय उसको काट कर ले गए वापस इधर की रुख नहीं किया जिससे इन लोगों को पिछले 4 दिनों से अंधेरे में रात गुजारना पड़ रहा है।