बिग ब्रेकिंग:बरखा महोत्सव का कार्यक्रम प्रकृति को हरा भरा रखने का संदेश देते हुए

महिला जागृति समूह बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा बरखा महोत्सव का कार्यक्रम प्रकृति को हरा भरा रखने का संदेश देते हुए संस्थापिका एवं अध्यक्ष ज्योति सक्सेना के कुशल मार्गदर्शन पर कार्यक्रम की बागड़ोर सचिव बिंदू सिंह ,सहसचिव डॉ. आरती पाण्डेय ,कोषाध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने संभाली ,सांस्कृतिक प्रभारी ग्लोरिया के पिल्ले ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर कुशल मंच संचालन का दायित्व निभाया ।

बरखा महोत्सव की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित से की गयी।अनिता दुआ ने सरस्वती वंदना गाकर एवं हारमोनियम पर सुंदर प्रस्तुति सुमिता दास गुप्ता ने दी। नई सदस्यों को समूह के उद्देश्यों एवं नियमो के पालन की शपथ दिलाकर नई सदस्यों का वेलकम सचिव बिंदू सिंह एवं कोषाध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने किया बेच,स्मृति चिन्ह,प्लांट देकर किया गया।

ग्रीन ड्रेस कोड में सभी ने दो लकी गेम जो कि सावन की थीम पर थे ।भजन,कजरी,लोकगीत,नृत्य,सावन गीत,कविता का भी मजा लिया।अनिता दुआ, नीना गरेवाल एवं डॉ. सुषमा पंड्या के नृत्य ने सभी सखियों का मन मोह लिया।सुमिता दास गुप्ता की कजरी मधुर आवाज में साथ ही बारिश भी हो रही थी सभी को गाने एवं नाचने पर मजबूर कर दिया ।

लकी ड्रा एवं गेम के माध्यम से बरखा रानी प्रथम भूमिका डोडेजा रही 

तृतीय रिमझिम रानी ग्लोरिया के पिल्ले जी बनी ।तीनों सुंदरी को ताज,शेशे, मोमेंटो,गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष ज्योति सक्सेना,सचिव बिंदू सिंह ,सरिता अग्रवाल, ग्लोरिया के पिल्ले,भूमिका डोडेजा,अनिता दुआ,डॉ. आरती पाण्डेय, डॉ. सुषमा पंड्या, सुमिता दास गुप्ता, उषा भांगे,संध्या सिंह,गौरी कश्यप,शशि सिंह सिसोदिया ,नीना गरेवाल रही। समूह की बहनो के सेवा कार्य अनवरत रूप से जारी हैं।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close